11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज झारखंड में, जमशेदपुर व धनबाद में है कार्यक्रम, अलर्ट पर अस्पताल

उपराष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए रिम्स को भी अलर्ट पर रखा गया है. ट्रॉमा सेंटर के तीसरे तल्ले पर स्थित आइसीयू-बी में बेड रिजर्व रखा गया है. सुरक्षा के लिहाज से पूरे कमरे की गहनता से जांच की गयी है.

भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 10 दिसंबर को झारखंड आयेंगे. उप राष्ट्रपति बनने के बाद यह राज्य का उनका पहला दौरा है. वह दो प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. श्री धनखड़ दिन के 1:10 बजे रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुचेंगे. इसके बाद सेना के हेलीकॉप्टर से जमशेदपुर के लिए रवाना होंगे. वहां जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के प्लैटिनम जुबली समारोह में शामिल होंगे. वह दिन के 3:45 बजे जमशेदपुर से धनबाद के लिए निकलेंगे. 4:40 बजे वह इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ माइंस के 43वें दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे. शाम छह बजे श्री धनखड़ धनबाद से सड़क मार्ग द्वारा दुर्गापुर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान कर जायेंगे. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रविवार को अलग-अलग दो कार्यक्रमों में शामिल होंगे. पहले जमशेदपुर में जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के प्लेटिनम जुबली समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. इसके बाद आइआइटी-आइएसएम धनबाद के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे. उपराष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए रिम्स को भी अलर्ट पर रखा गया है. ट्रॉमा सेंटर के तीसरे तल्ले पर स्थित आइसीयू-बी में बेड रिजर्व रखा गया है. सुरक्षा के लिहाज से पूरे कमरे की गहनता से जांच की गयी है. वहीं, सदर अस्पताल द्वारा सात सदस्यीय मेडिकल टीम का गठन किया गया है. इस मेडिकल टीम में तीन चिकित्सक, आइसीयू टेक्नीशियन, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, मल्टीपर्पस वर्कर (एमपीडब्लू) व एक चालक शामिल हैं.

Also Read: झारखंड: उपराष्ट्रपति आज धनबाद में, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, दो घंटे तक ब्लॉक रहेगी शहर की कुछ सड़कों पर ट्रैफिक

टीम में शामिल चिकित्सक

डॉ हर्षवर्धन (चिकित्सा पदाधिकारी), डॉ विकास कुमार (सर्जन), डॉ दीपक (निश्चेतक), विजय कुमार (आइसीयू टेक्नीशियन), प्रकाश अवस्थी (स्वास्थ्य कार्यकर्ता), शैलेश कुमार (एमपीडब्लू) और हरी नारायण हलधर (चालक) शामिल हैं. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के आगमन के मद्देनजर रिम्स प्रबंधन ने मेडिकल टीम का गठन किया है. इस मेडिकल टीम को धनबाद भेज दिया गया है. इसमें एक कार्डियोलॉजिस्ट डॉ मृणाल कुंज और एक टेक्नीशियन शामिल हैं. वहीं, टीम के साथ कार्डियक एंबुलेंस भी दिया गया है, जिसमें जीवन रक्षक दवाओं का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है. इसके अलावा रिम्स में आइसीयू बेड आरक्षित रखा गया है.

Also Read: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 10 दिसंबर को आ रहे झारखंड, XLRI व IIT धनबाद के कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें