16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : होली को लेकर ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट हुई लंबी, लोग हो रहे परेशान

होली पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की गयी थी. सामान्य ट्रेनों में यात्रियों की काफी भीड़ देखी जा रही है.

रांची : होली में राजधानी रांची से बिहार, उत्तरप्रदेश, दिल्ली सहित अन्य राज्यों में जाने वाले लोगों को कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है. अधिकतर ट्रेनों में शनिवार को वेटिंग लिस्ट लंबी है. इस कारण लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. 23 मार्च को राउरकेला-जयनगर में स्लीपर में वेटिंग 122, थर्ड एसी में वेटिंग 34 व सेकेंड एसी में वेटिंग 10 है. हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस में 23 मार्च को स्लीपर में वेटिंग 143, थ्री-ई में वेटिंग 38, थर्ड एसी में वेटिंग 55, टू-एसी में वेटिंग 37 है. वहीं 24 मार्च को स्लीपर में 23 वेटिंग है व अन्य क्लास में टिकट उपलब्ध हैं. हटिया-पटना पाटलीपुत्रा में 23 मार्च को स्लीपर में 89 वेटिंग, थर्ड एसी में 30 वेटिंग है. संबलपुर-गोरखपुर मौर्या एक्सप्रेस में 23 मार्च को स्लीपर में 138 वेटिंग, थर्ड एसी में 49 वेटिंग, टूएसी में 14 वेटिंग, 24 मार्च को स्लीपर में 96 वेटिंग है. हटिया-बेंगलुर एक्सप्रेस में 23 मार्च को स्लीपर में 71 वेटिंग, थर्ड एसी में 11 वेटिंग व टू एसी में 6 वेटिंग है. रांची-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में थर्ड एसी में 83 वेटिंग, टू एसी में 03 वेटिंग है. हटिया-एलटीटी में स्लीपर में 34 वेटिंग, थर्ड एसी में 13 वेटिंग है.

होली स्पेशल ट्रेन में सीट खाली

होली पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की गयी थी. इसके बाद भी कई ट्रेनों में बर्थ खाली ही है. वहीं सामान्य ट्रेनों में यात्रियों की काफी भीड़ देखी जा रही है. शुक्रवार को रेलवे द्वारा जिस होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया, उसमें रांची-गोरखपुर होली स्पेशल ट्रेन, रांची-कटिहार होली स्पेशल ट्रेन, दुर्ग-पटना ट्रेन में कई सीटें खाली थी. इस बाबत रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि होली स्पेशल ट्रेन के खुलने का समय व पहुंचने का समय देर रात होने के कारण लोग इन ट्रेनों में यात्रा करने से बच रहे हैं और अन्य विकल्प की तलाश कर रहे हैं. वहीं रांची रेल डिविजन द्वारा शनिवार को रांची-पूर्णिया 23 मार्च, रांची-जयनगर का 23 मार्च को परिचालन होगा. इन ट्रेनों में सीटें अपलब्ध हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें