13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची स्टेशन के प्लेटफार्म दो व तीन पर नल से नहीं गिरता है पानी, हटिया स्टेशन पर गंदे शौचालय से परेशान हुए लोग

हटिया स्टेशन पर लिफ़्ट व स्वचालित सीढ़ी नहीं चल रही थी. हटिया स्टेशन के प्लेटफार्म के अलावा अन्य जगहों पर रोशनी की कमी के कारण लोगों को असुविधा हो रही है.

दक्षिण-पूर्व रेलवे और पूर्वी रेलवे के जेडआरयूसीसी सदस्य राकेश मिश्रा, अरुण जोशी और झारखंड चेंबर के उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने सोमवार को रांची और हटिया रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया. स्टेशन पर सदस्यों ने यात्रियों और रेल कर्मचारी, स्टॉल धारकों से बात की. इस दौरान टीम ने रांची स्टेशन पर साफ-सफाई और खान-पान की दुकानों में कई खामियां देखी. अरुण जोशी ने बताया कि रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 2 और 3 पर किसी भी नल में पीने का पानी नहीं आ रहा था.

हटिया स्टेशन पर शौचालय गंदा और बदबूदार था. रांची स्टेशन के एक स्टॉल में कर्मी बिना मेडिकल क्लीयरेंस के कार्य रहे थे. उन पर 500 रुपये जुर्माना किया गया और स्टॉल को तत्काल बंद करा दिया गया. हटिया स्टेशन पर लिफ़्ट व स्वचालित सीढ़ी नहीं चल रही थी. हटिया स्टेशन के प्लेटफार्म के अलावा अन्य जगहों पर रोशनी की कमी के कारण लोगों को असुविधा हो रही है.

श्री जोशी ने बताया कि जो भी कमियां हटिया व रांची रेलवे स्टेशन पर दिखी, उसे दूर करने के लिए विभागीय अधिकारियों से संपर्क कर कार्रवाई करने काे कहा गया. निरीक्षण के दौरान स्टेशन पर बाल तस्करी से संबंधित भी कुछ शिकायतें मिली, जिसके निराकरण के लिए अधिकारियों से चर्चा की गयी. निरीक्षण में रेलवे के अधिकारियों के अलावा प्रेम मिढा और मिथलेश कुमार भी शामिल थे.

रांची रेल मंडल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह :

रांची रेल मंडल में सोमवार को सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया. मौके पर डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलायी. उन्होंने कहा कि देश के आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक प्रगति में भ्रष्टाचार बड़ी बाधा है. भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए सभी को साथ मिलकर काम करने की जरूरत है. मौके पर एडीआरएम मनीष कुमार, माणिक शंकर, बलराम प्रसाद साहू, अश्विन एस, पवन कुमार व अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे. इस अवसर पर रेलवे के सांस्कृतिक विभाग द्वारा स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें