खलारी की बड़ी आबादी को नहीं मिला रहा पानी, बढ़ी परेशानी
प्रतिनिधि, खलारी
खलारी कोयलांचल के खिलानधौड़ा स्थित पोखरिया से तीन दिनों से जलापूर्ति ठप है. पोखरिया में रोहिणी और करकट्टा के नाम से दो पंप लगाया गया है. रोहिणी पंप से रोहिणी कॉलोनी, पुरनाडीह कॉलोनी, धमधमिया माइनर्स कॉलोनी, धधामिया ए टाइप और बी टाइप कॉलोनी में जलापूर्ति होती है. वहीं, करकट्टा पंप से खिलानधौड़ा और करकट्टा-विश्रामपुर कॉलोनी में जलापूर्ति होती है. धमधमिया बड़ी आवादी वाली कॉलोनी है. इसमें सबसे ज्यादा परेशानी रोहिणी पांच तल्ला में रहने वाले श्रमिकों को होती है. जानकारी के अनुसार रोहिणी का मोटर पंप ब्रेकडाउन है. वहीं, करकट्टा पंप का पॉपलेन डैमेज हो गया है. अभी तक इन दोनों पंप को मरम्मत नहीं करवाया गया है. इसके कारण लोगों को परेशानी हो रही है. सप्लाइ पानी ठप होने के कारण लोग परेशान हैं. घर का दैनिक काम में परेशानी हो रही है. श्रमिकों ने बताया कि किसी तरह पानी खरीद कर या दूर-दराज से पानी लाकर काम चलाया जा रहा है. बताया कि प्रबंधन को सिर्फ अपने उत्पादन से मतलब है, हम श्रमिकों का परेशानी से कोई लेना-देना नहीं है.कोट
धमधमिया में बुधवार से जलापूर्ति ठप है. हमेशा पानी की समस्या बनी रहती है. उन्होंने कहा कि यही हाल रही तो एनके एरिया की सभी परियोजना का उत्पादन और उत्प्रेषण को ठप करवा दिया जायेगा.संतोष कुमार महली, मुखिया.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है