Table of Contents
Weather Alert: झारखंड के 3 जिलों पलामू, गुमला और लातेहार में अगले 3 घंटे में गरज के साथ बारिश होगी. बिजली गिरने की भी प्रबल संभाना है. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है. मौसम विभाग ने का है कि इन 3 जिलों में तेज हवाओं के साथ वर्षा-वज्रपात होने की संभावना है.
मौसम केंद्र ने जारी की तात्कालिक चेतावनी
सोमवार को दोपहर बाद मौसम विभाग ने एक तात्कालिक मौसम चेतावनी जारी की. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा कि पलामू, गुमला और लातेहार जिले में अगले एक से तीन घंटे में मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है.
झारखंड के 3 जिलों में वज्रपात की चेतावनी
मौसम विभाग ने कहा है कि झारखंड के इन 3 जिलों में कहीं-कहीं वज्रपात भी हो सकती है. इसलिए लोग बेहद सावधान और सतर्क रहें. मौसम विभाग के मुताबिक, इन 3 जिलों में कुछ जगहों पर तेज हवाएं भी चलेंगी. हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रहने का अनुमान है.
Also Read : Kal Ka Mausam: बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रहा मानसून ट्रफ, निम्न दबाव के असर से झारखंड में होगी भारी बारिश
Also Read : Jharkhand Weather: सावधान! मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, जानें आज कैसा रहेगा झारखंड का मौसम
खराब मौसम के दौरान करें इन गाइडलाइंस का पालन
मौसम केंद्र की ओर से लोगों के लिए दिशा-निर्देश यानी गाइडलाइंस भी जारी की गई है. कहा गया है कि तेज हवाओं के बीच गरज-चमक के साथ वर्षा एवं वज्रपात होने की संभावना है. इसलिए लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है. कहा कि खराब मौसम के दौरान सुरक्षित जगहों पर ही रहें.
पेड़ और बिजली के खंभों से रहें दूर
मौसम विभाग ने कहा है कि अगर आप घर से बाहर निकल गए हैं, तो किसी सुरक्षित जगह पर शरण ले लें. अगर बिजली कड़के, तो पक्के छत के नीचे चले जाएं. किसी भी सूरत में पेड़ के नीचे न जाएं. बिजली के खंभों से भी दूर रहें. दोनों ही जगह वज्रपात की आशंका सबसे अधिक होती है.
झारखंड में आज कहां होगी बारिश
झारखंड के 3 जिलों में आज बारिश होगी. मौसम विभाग ने तात्कालिक चेतावनी जारी कर कहा है कि पलामू, लातेहार और गुमला जिले में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. कहीं-कहीं वज्रपात भी होने की संभावना है.
झारखंड में आज कैसा है मौसम
झारखंड के कई जिलों में बारिश की चेतावी जारी की गई है. मौसम विभाग ने कहा है कि पलामू, लातेहार और गुमला जिले में अगले 3 घंटे में तेज हवाएं चलेंगी. वर्षा और वज्रपात होने की भी प्रबल संभावना है.