19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather News: दिवाली खत्म होने के बाद भी झारखंड में नहीं आई सर्दी, जानिए कब ठंड देगी दस्तक

Weather News: राजधानी रांची समेत झारखंड के कई जिलों में नवंबर शुरू होने के बाद भी ठंड की दस्तक नहीं हुई है. मौसम विभाग ने भी कहा है कि अगले पांच दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने वाला है.

Weather News: दिवाली खत्म हो गई लेकिन, झारखंड में सर्दी की दस्तक नहीं हुई. आम तौर पर झारखंड में नवंबर शुरू होते ही ठंड का खासा अहसास होने लगता है. लेकिन इस साल नवंबर शुरू होने के बाद भी गुलाबी ठंड की भी दस्तक नहीं हुई है. हालांकि मौसम विभाग ने कहा है कि 15 नवंबर के उत्तर भारत के कई हिस्सों में सर्दी की आहट होने लगेगी. झारखंड में भी इसी समय ठंड के आगमन का अनुमान लगाया जा रहा है. दाना तूफान के खत्म होने के बाद ही मौसम विभाग ने साफ कर दिया था कि आने वाले कुछ समय के लिए झारखंड के कई इलाकों में तापमान में एक दो डिग्री का इजाफा हो सकता है. फिलहाल राजधानी रांची समेत कई इलाकों में न्यूनतम तापमान में खास गिरावट नहीं हुई है. शनिवार को रांची में न्यूनतम तापमान 17.06 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

क्या दाना तूफान के कारण देर से आ रही है सर्दी?

मौसम विभाग ने कहा है कि बीते दिनों ओडिशा और पश्चिम बंगाल में आए चक्रवाती तूफान दाना के कारण देश में सर्दी की दस्तक होने में देरी हो रही है. चक्रवाती तूफान ने ठंडी हवाओं को उत्तर भारत में प्रवेश करने से रोक दिया. इस कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट नहीं हुई. अब मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर भारत में तापमान में 15 नवंबर के बाद से गिरावट होनी शुरू होगी. इसी समय से झारखंड में भी न्यूनतम तापमान में कमी आएगी.

कैसा रहेगा इस सप्ताह का मौसम

मौसम केंद्र ने कहा है कि इस पूरे सप्ताह झारखंड के मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होने वाला है. मौसम केंद्र ने कहा है कि वातावरण मुख्यता शुष्क रहेगा. आसमान मुख्यता साफ रहेगा. मौसम केंद्र ने यह भी कहा कि अगले पांच दिनों तक न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. 4 नवंबर को झारखंड के कई जिलों में सुबह के समय कोहरा या धुंध छाया रहेगा. साथ ही आसमान में हल्के बादलों का डेरा रहेगा. हालांकि बारिश की फिलहाल कोई संभावना नहीं है. इस दौरान रांची समेत आसपास के जिलों में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

फिलहाल सर्दी का कोई संकेत नहीं- मौसम विभाग

इधर, मौसम विभाग ने कहा है कि आगामी सर्दी के बारे में कोई संकेत नहीं है. मौसम विभाग ने नवंबर महीने में भी मौसम गर्म रहने का ही पूर्वानुमान जाहिर किया है. बीते दिनों भारत मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा है हिमालय रीजन में कोई पश्चिमी विक्षोभ नहीं है. बंगाल की खाड़ी में भी सक्रिय निम्न दबाव प्रणालियां एक्टिव नहीं है. आईएमडी के महानिदेशक ने बताया कि अक्टूबर में औसत तापमान 26.92 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. यह तापमान 1901 के बाद से देश में सबसे गर्म तापमान है.

Also Read: Weather Updates: नवंबर में नहीं पड़ेगी कड़ाके की ठंड, IMD का पूर्वानुमान, इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना

Jharkhand Assembly Election 2024: BJP का दावा, 28 में 14 एसटी सीटें जीत रही पार्टी, देखें वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें