13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: झारखंड में पलमा से गुमला फोर लेन सड़क बनाने में क्या हो रही है परेशानी ?

एनएचएआई की ओर से भू-अर्जन के लिए मुआवजा की राशि दे दी गयी है. राशि दिये हुए भी काफी समय हो गया है. इससे सड़क निर्माण की दिशा में एनएचएआई को दिक्कतें आ रही हैं. गुमला जिले के क्षेत्र में करीब चार किमी सड़क बनाने के लिए राशि दी गयी है.

Jharkhand News: पलमा से गुमला तक फोर लेन सड़क बनाने के लिए अभी तक पूरी जमीन नहीं मिल सकी है. अभी भी 12 किमी सड़क बनाने के लिए अड़चनें हैं. रांची जिले के क्षेत्र में पड़नेवाली जमीन के लिए दिसंबर 2020 से करीब आठ किमी सड़क की जमीन हैंडओवर नहीं हो सकी है. उसी तरह गुमला जिले की भी करीब चार किमी सड़क के लिए जमीन नहीं मिली है. आपको बता दें कि भू-अर्जन के लिए मुआवजा राशि दिए काफी वक्त गुजर गया है. इसके बाद भी जमीन नहीं मिल सकी है. इससे सड़क निर्माण की दिशा में एनएचएआई को दिक्कतें आ रही हैं.

दे दी गयी है मुआवजा राशि

एनएचएआई की ओर से भू-अर्जन के लिए मुआवजा की राशि दे दी गयी है. राशि दिये हुए भी काफी समय हो गया है. इससे सड़क निर्माण की दिशा में एनएचएआई को दिक्कतें आ रही हैं. रांची जिला क्षेत्र में पड़नेवाली जमीन के लिए दिसंबर 2022 से लेकर मार्च 2022 के बीच में पैसा दिया गया. करीब 174 करोड़ रुपये दिये गये हैं. इसमें से अभी तक करीब 90 करोड़ रुपये मुआवजा का वितरण हो सका है.

Also Read: झारखंड के साहिबगंज समेत 9 जिलों के किसानों को प्राकृतिक खेती की मिलेगी ट्रेनिंग, ये है प्लान

तीन किलोमीटर का ही हुआ है काम

गुमला जिले के क्षेत्र में करीब चार किमी सड़क बनाने के लिए राशि दी गयी है. इसके लिए 2631 करोड़ रुपये दिये गये थे. यह राशि भी दिसंबर 2020 से मार्च 2022 के बीच दी गयी थी. इसमें से 30 करोड़ ही मुआवजा दिया गया है. इस पार्ट में कुल 63 किमी सड़क को फोर लेन का बनाना है. इसकी कुल लागत 1565 करोड़ की है. अब तक करीब तीन किमी का काम किया गया है.

Also Read: World Disability Day: दिव्यांग संतोष दिव्यांगों के चेहरे पर ऐसे ला रहे मुस्कान, साथ देती हैं पत्नी मीना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें