Ranchi news: जेइइ एडवांस्ड-2022 के रिजल्ट के बाद अब स्टूडेंट्स और अभिभावकों में सबसे बड़ी उत्सुकता इंस्टीट्यूट और ब्रांच को लेकर है. हर छात्र बेहतर आइआइटी के साथ मनपसंद ब्रांच चाहता है. एक्सपर्ट के अनुसार ऐसे स्टूडेंट्स जिनका ऑल इंडिया रैंक 100 तक है, उन्हें टॉप आइआइटी, बॉम्बे, दिल्ली, कानपुर, मद्रास में कंप्यूटर साइंस मिलने की संभावना है. स्टूडेंट्स का फर्स्ट च्वाइस आइआइटी बॉम्बे का सीएस ब्रांच रहता है़, जो टॉप-60 पर क्लॉज हो जाता है. इसके बाद दूसरी प्राथमिकता आइआइटी दिल्ली का सीएस ब्रांच है. तीसरी प्राथमिकता में कानपुर और मद्रास का कंप्यूटर साइंस ब्रांच शामिल है.
-
4000-8000 के बीच रैंक लानेवालों को रुड़की, गुवाहाटी, खड़गपुर, हैदराबाद, वाराणसी में सिविल, केमिकल, मेटलर्जी और बॉम्बे, दिल्ली, कानपुर, मद्रास में लोअर ब्रांचेंज मिलने की संभावना है. वहीं पलक्कड़, तिरुपति, गोवा, धाड़वाड़, भिलाई, जम्मू में सीएस ब्रांच मिल सकता है.
-
8000 से 12000 रैंक प्राप्त करनेवाले को रोपड़, मंडी, इंदौर, गांधीनगर, जोधपुर, भुवनेश्वर, पटना, धनबाद में कोर ब्रांच के अतिरिक्त अन्य ब्रांचों के साथ पुरानी सात आइआइटी में बॉयलोजिकल साइंस, नेवल आर्किटेक्चर, माइनिंग इंजीनियरिंग, पॉलीमर साइंस, सिरेमिक इंजीनियरिंग जैसे ब्रांच मिलने की संभावना है.
-
12-15 हजार के बीच रैंक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को नये आइआइटी पलक्कड़, तिरुपति, गोवा, धाड़वाड़, भिलाई, जम्मू के अन्य ब्रांच मिलने की संभावना रहती है. ब्रांच मिलने की संभावनाएं कैटेगरी अनुसार परिवर्तित होती है.
-
साथ ही छात्राओं को दिये गये 20 प्रतिशत फी-मेल पूल कोटे से उपरोक्त आइआइटी में ब्रांच मिलने की संभावनाएं काफी पीछे के रैंक तक बन जाती है.
-
एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि ऐसे विद्यार्थी जिनका जेइइ एडवांस रैंक काफी पीछे है, उनके लिए आइआइपीइ विशाखापट्टनम, राजीव गांधी पेट्रोलियम, आइआइएसइआर, आइआइएसटी में आवेदन का विकल्प है. इन सभी संस्थानों की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
-
100-500 रैंक के विद्यार्थियों को दिल्ली, कानपुर की एमएनसी, दोनों आइआइटी का इलेक्ट्रिकल और खड़गपुर का सीएस ब्रांच मिल सकता है.
-
500-1000 रैंकर्स को बीएचयू, रुड़की, हैदराबाद, गुवाहाटी का सीएस ब्रांच और बॉम्बे, दिल्ली, कानपुर के कोर ब्रांच मिलने की संभावना है.
-
1000-4000 के बीच रैंक लानेवालों को गांधीनगर, इंदौर, रोपड़, मंडी, जोधपुर, धनबाद, पटना, भुवनेश्वर में कंप्यूटर साइंस ब्रांस और बॉम्बे, दिल्ली, कानपुर, खड़गपुर आइआइटी में कंप्यूटर साइंस के अतिरिक्त मेकैनिकल, केमिकल, सिविल, एयरोस्पेस, प्रोडक्शन ब्रांच मिलने की संभावना रहती है.
JEE एडवांस व जेइइ मेन में सफल हुए विद्यार्थी 23 आइआइटी, 32 एनआइटी, 26 ट्रिपल आइटी और 30 जीएफआइटी में दाखिला ले सकेंगे. ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) सोमवार सुबह 10 बजे से रजिस्ट्रेशन विंडो एक्टिव कर देगा. वेबसाइट http://josaa.nic.in पर रजिस्ट्रेशन होगा. इस वर्ष छह चरणों में जोसा काउंसेलिंग होगी. 18 सितंबर को पहला मॉक और 20 सितंबर को द्वितीय मॉक शीट उपलब्ध करायी जायेगी. फिर विद्यार्थी च्वाइस लॉक करेंगे. रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया 21 सितंबर शाम पांच बजे तक पूरी कर सकते हैं. जेनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन शुल्क 35 हजार रुपये है. साथ ही 3000 रुपये जोसा प्रोसेसिंग चार्ज भी देना होगा. वहीं, एससी-एसटी, ओबीसी, इडब्ल्यूएस, दिव्यांग व एनसीएल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 15000 रुपये देने होंगे.
आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट-2022 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन रविवार को शुरू हुआ. आइआइटी से बीआर्क करने के इच्छुक विद्यार्थी 12 सितंबर शाम पांच बजे तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. वेबसाइट है : www.https://jeeadv.ac.in. इसकी परीक्षा 14 सितंबर को होगी.