28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi news : असामाजिक तत्वों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनायेगा प्रशासन : डीसी

दुर्गापूजा को लेकर केंद्रीय शांति समिति की हुई बैठक. सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट की सूचना 8987790664 पर दें.

रांची. दुर्गापूजा को लेकर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में केंद्रीय शांति समिति की बैठक हुई. इस दौरान पूजा समिति के सदस्यों न साफ-सफाई, जलापूर्ति, निर्बाध बिजली आपूर्ति, महिला आरक्षियों की प्रतिनियुक्ति, पूजा पंडालों के लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्था, ग्रामीण क्षेत्र से आनेवाले श्रद्धालुओं (खासकर महिला) के लिए सिटी बस की व्यवस्था करने की मांग की. उपायुक्त ने कहा कि सेफ्टी और सिक्योरिटी सबसे महत्वपूर्ण है. उन्होंने पूजा समिति के सदस्यों को बिजली के लोड का आकलन, वायरिंग और फायर सेफ्टी की व्यवस्था चाक-चौबंद करने का निर्देश दिया. इसके लिए एनओसी लेने को कहा. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए प्रशासन जीरो टॉलरेंस की नीति अपनायेगा. पूजा समितियां सुरक्षा व्यवस्था हेतु सीसीटीवी की समुचित व्यवस्था करें, ताकि असामाजिक तत्व मौके का लाभ न उठा पाये. समितियां वालिंटियर्स के आइडी कार्ड का प्रॉपर डिस्प्ले और यूनिफॉर्म उपलब्ध करायें. थाना प्रभारी अपने क्षेत्र के सभी पूजा पंडालों के संपर्क में रहें. स्थानीय थाना से बेहतर समन्वय स्थापित करनेवाली पूजा समितियों को पुरस्कृत किया जायेगा. बैठक में एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा, एसडीओ उत्कर्ष कुमार, सिटी एसपी राजकुमार मेहता आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें