रांची. कोल्ड ड्रिंक्स में नशा देकर पिलाने के बाद बेहोश कर 72 वर्षीय वृद्ध से एटीएम कार्ड लेकर 30 हजार रुपये निकालने का मामला सामने आया है. मामले में रातू के बड़काटोली निवासी अवधेश उरांव ने लोअर बाजार थाना में केस दर्ज कराया है. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया है कि वह निजी काम से कचहरी चौक के पास आये थे. इसी दौरान एक 30-35 वर्षीय व्यक्ति ने उनसे मुलाकात की और कहा कि मुझे पहचानते हो. जब शिकायतकर्ता ने मना कर दिया, तब युवक ने उनसे कहा कि मैं पुलिस में नौकरी करता हूं और वर्तमान में नगड़ी में पदस्थापित हूं. आगे युवक ने वृद्ध से यह भी कहा कि मैं आपके लड़के का दोस्त हूं और आपके घर भी आ चुका हूं. इसके बाद युवक वृद्ध को लेकर अल्बर्ट एक्का चौक के समीप आ गया और यहां कोल्ड ड्रिंक्स में नशा मिलाकर पिला दिया. जब वृद्ध बेहोश हो गये, तब आरोपी युवक ने घटना को अंजाम दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है