रांची.
हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह ने बुधवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की और उन्हें 12 जनवरी से रांची में होनेवाली हॉकी इंडिया लीग (महिला व पुरुष) के उदघाटन और समापन के लिए आमंत्रित किया. भोलानाथ सिंह ने बताया कि 12 जनवरी को मोरहाबादी स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में महिला एचआइएल के उदघाटन की मुख्य अतिथि विधायक कल्पना सोरेन होंगी. वहीं, 26 जनवरी को लीग के समापन के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होंगे. रांची में महिला एचआइएल के फाइनल समेत कुल 13 मैच खेले जायेंगे. वहीं पुरुष एचआइएल के मुकाबले राउरकेला में खेले जायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है