रांची (वरीय संवाददाता). डीएसपीएमयू आइटी विभाग के तत्वावधान में बुधवार को क्लाउड कंप्यूटिंग के मूल सिद्धांत विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विवि के कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने आज के विभिन्न उद्योगों और क्षेत्रों में क्लाउड कंप्यूटिंग के महत्व पर जोर दिया व इसकी प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला.
कार्यशाला में विशेषज्ञों ने क्लाउड कंप्यूटिंग की व्यापक समझ सुनिश्चित करने के लिए वास्तविक दुनिया के उदाहरण, केस स्टडी और सर्वोत्तम अभ्यास प्रदान किया. प्रतिभागियों ने सवाल भी पूछे. साथ ही माइक्रोसॉफ्ट खाता बनाया और माइक्रसॉफ्ट से नि:शुल्क ऑनलाइन प्रमाण पत्र प्राप्त किया. डॉ आइएन साहू ने आगंतुकों का स्वागत किया, जबकि डॉ अशोक कुमार ने क्लाउड कंप्यूटिंग के बारे में बताया. डॉ एके महापात्रा ने धन्यवाद ज्ञापन किया.एमबीए फैकल्टी की नियुक्ति में गड़बड़ी की शिकायत
रांची. एनएसयूआइ ने डीएसपीएमयू में एमबीए विभाग में अनुबंध पर फैकल्टी की नियुक्ति में गड़बड़ी की शिकायत गवर्नर, सीएम सहित उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग से की है. साथ ही दस्तावेज भी उपलब्ध कराये हैं. एनएसयूआइ के प्रदेश उपाध्यक्ष अमन अहमद ने कहा है कि शिक्षक के पद पर नियुक्ति में गलत नियमों को आधार बनाकर, अयोग्य और अहर्ताहीन अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. वेरिफिकेशन कार्य में गड़बड़ी की गयी है. शिकायती पत्र में लिखा गया है कि नियुक्ति प्रक्रिया में उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के नियमों की अनदेखी की गयी है. यूजीसी मापदंड नहीं अपनाया गया है. अभ्यर्थी न्यूनतम अहर्ता भी पूरी नहीं कर रहे हैं. एनएसयूआइ ने पूरे मामले की जांच कराने तथा तथ्य सही पाये जाने पर विज्ञापन व नियुक्ति प्रक्रिया निरस्त करने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है