नामकुम.
पुलिस ने छापामारी कर थाना क्षेत्र अंतर्गत सामलौंग से अंकित जायसवाल पिता प्रमोद भगत, बुंडू व किशन सोनी पिता सिवेश्वर भगत रायडीह तमाड़ निवासी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से एक 7.65 एमएम का अमेरिकन पिस्टल व चार जिंदा कारतूस बरामद की है. जानकारी के अनुसार पुलिस को सामलौंग में कुछ लोगों द्वारा आपराधिक घटना को अंजाम देने की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर मंगलवार की रात 11.30 बजे सामलौंग स्थित धनेश्वर नायक के घर में छापामारी कर अंकित व किशन को हिरासत में लिया गया. जांच के क्रम में पुलिस ने बैग से अमेरिकन पिस्टल और कारतूस बरामद किया. पूछताछ में अंकित ने बताया कि उसे हथियार किशन ने दिया है. वहीं किशन ने बताया कि उसे हथियार बुंडू निवासी गुडलू ने दिया था. गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर पुलिस ने बुंडू में छापामारी की, परंतु सफलता नहीं मिली.अंकित मोबाइल दुकान व बुंडू में ज्वेलर्स दुकान चलाता है किशन
गिरफ्तार अंकित सामलौंग बेलाबगान में धनेश्वर नायक के घर में किराये पर रहकर मोबाइल दुकान में काम करता है. वहीं किशन बुंडू में ज्वेलर्स दुकान चलाता है. छापामारी टीम में डीएसपी मुख्यालय प्रथम अमर कुमार पांडेय, नामकुम थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ब्रह्मदेव प्रसाद, पुलिस अवर निरीक्षक जयदेव सराक, सोनू कुमार, तपेश्वर प्रसाद केशरी व सशस्त्र बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है