16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : अपहरण के बाद युवक की हत्या, पतरातू घाटी में जला कर फेंका

पुलिस के अनुसार मो आफताब ने युसुफ से कुछ पैसे उधार लिये थे. जब युसुफ ने मो आफताब से पैसे मांगे, तो उसने पैसे नहीं लौटाये. इसके बाद युसुफ ने अपने दोस्तों के साथ उसकी हत्या कर दी

रांची : लोअर बाजार थाना क्षेत्र के रतन पुलिस पोस्ट के समीप रहने वाले मो आफताब की अपहरण के बाद हत्या कर दी गयी. इससे पहले 13 अक्तूबर को युसुफ, सद्दाम व बिट्टू ने उसका अपहरण किया था. मो आफताब की हत्या करने के बाद आरोपी उसके शव को ट्रॉली बैग में पैक कर पतरातू घाटी ले गये. वहां शव को बैग सहित जला दिया और वापस आ गये. युसुफ की गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ.

पुलिस के अनुसार मो आफताब ने युसुफ से कुछ पैसे उधार लिये थे. जब युसुफ ने मो आफताब से पैसे मांगे, तो उसने पैसे नहीं लौटाये. इसके बाद युसुफ ने अपने दोस्तों के साथ उसकी हत्या कर दी. गौरतलब है कि मो आफताब के घर वालाें ने इस बाबत सनहा दर्ज कराया था. पुलिस ने जब फुटेज देखा, तो पाया कि युसुफ के साथ बाइक पर बैठ कर मो आफताब जा रहा है. इसके बाद मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने शनिवार को पतरातू घाटी से जले हुए बैग का अवशेष व कुछ हड्डी जांच के लिए फाेरेंसिक साइंस लेबोरेटरी भेज दिया है.

Also Read: रांची : पत्नी से छेड़खानी के शक पर युवक की तलवार से गर्दन काटी, पति गिरफ्तार
बैग में पैक कर शव ले गये थे पतरातू घाटी

लोअर बाजार थाना प्रभारी दयानंद कुमार ने बताया कि मो आफताब 13 अक्तूबर से लापता था. पुलिस ने मामले की जांच के क्रम में एक सीसीटीवी फुटेज में मो आफताब को युसुफ की बाइक पर बैठ कर जाते हुए देखा. युसुफ को पकड़ कर पुलिस ने पूछताछ की. उसने बताया कि कोकर निवासी सद्दाम व बिट्टू के अलावा उसने मो आफताब का अपहरण किया था. इसके बाद उसे सद्दाम के घर में रखा. फिर कुछ दिनों बाद उसकी हत्या कर दी. हत्या करने के बाद शव को ठिकाना लगाने के लिए ट्रॉली बैग में शव को पैक कर एक कार से पतरातू घाटी ले गये. वहां जाकर बैग को शव सहित जला दिया. इस मामले के दो आरोपी मो सद्दाम व बिट्टू को लोअर बाजार पुलिस ने कुछ दिन पहले बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था. दोनों वर्तमान में जेल में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें