12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : युवा राष्ट्र निर्माण और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में अग्रणी भूमिका निभायें : राज्यपाल

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा है कि युवा नवाचार से भारत को नयी उंचाइयों पर ले जाने में सहायक बनें. राज्यपाल शुक्रवार को उत्तराखंड से झारखंड आये युवाओं के दल से राजभवन में संवाद कर रहे थे.

रांची (विशेष संवाददाता). राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा है कि युवा अपनी ऊर्जा और नवाचार से भारत को नयी उंचाइयों पर ले जाने में सहायक बनें. साथ ही राष्ट्र निर्माण और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में अपनी अग्रणी भूमिका निभायें. राज्यपाल शुक्रवार को युवा संगम कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड से झारखंड यात्रा पर आये युवाओं के दल से राजभवन में संवाद कर रहे थे.

इस दल की मेजबानी आइआइटी (आइएसएम) धनबाद कर रहे हैं. राज्यपाल ने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं के बीच सांस्कृतिक और शैक्षिक आदान-प्रदान के माध्यम से एकता और सद्भाव को बढ़ावा देना है. राज्यपाल ने कहा कि झारखंड व उत्तराखंड राज्यों का गठन वर्ष 2000 में हुआ था. उत्तराखंड, जिसे देवभूमि कहा जाता है, अपने पवित्र तीर्थस्थलों और हिमालय की छटा के लिए प्रसिद्ध है. वहीं झारखंड अपनी खनिज संपदा, सांस्कृतिक धरोहर और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है. पर्यटन के क्षेत्र में यहां अपार संभावनाएं हैं, विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा वैद्यनाथ समेत कई मंदिर आस्था के प्रमुख केंद्र हैं. कार्यक्रम में उत्तराखंड से आये युवाओं ने भी राज्य के संदर्भ में अपने विचार रखे.

राज्यपाल ने अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित सलीमा टेटे को बधाई दी

रांची. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सलीमा टेटे को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित होने पर बधाई व शुभकामनाएं दी हैं. राज्यपाल ने कहा कि झारखंड की बेटी ने अपनी प्रतिभा और कड़ी मेहनत से देश को गौरवान्वित किया है. मेरी कामना है कि वह भविष्य में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन से देश का नाम रोशन करती रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें