22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मलेरिया का बढ़ा प्रकोप, मंडरो व बोरियो प्रखंड में मिले 13 पॉजिटिव मरीज

6 दिनों में स्क्रीनिंग के दौरान साहिबगंज में मिले है 45 मलेरिया व ब्रेन मलेरिया मरीज

साहिबगंज. मंडरो प्रखंड क्षेत्र के सिमरिया गांव में छह वर्षीय बच्ची गोमदी पहाड़िन की मौत के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा मामले में डीसी को संज्ञान लेते हुए संबंधित चिकित्सक पर कार्रवाई करने की बात कहे जाने के बाद साहिबगंज जिला मलेरिया विभाग की निंदा खुली. मलेरिया विभाग द्वारा साहिबगंज जिले के मंडरो, बोरियो व बरहेट प्रखंड के गांव में लोगों का स्क्रीनिंग करने का कार्य प्रारंभ किया गया. रविवार को मलेरिया विभाग के एमटीएस, केटीएस व एमपीडब्ल्यू द्वारा मंडरो, बोरियो व बरहेट प्रखंड के गांवों में कैंप लगाकर बुखार से प्रभावित लोगों की स्क्रीनिंग की गयी. मंडरो प्रखंड में 66 संभावित लोगों की जांच के दौरान छह लोगों की जांच रिपोर्ट मलेरिया पॉजिटिव आयी. वहीं बोरियो प्रखंड में 55 संभावित लोगों की जांच के दौरान सात लोगों की रिपोर्ट मलेरिया पॉजिटिव आया. एक दिन में कुल 15 लोग मलेरिया पॉजिटिव मिले हैं. ज्ञात हो कि साहिबगंज जिले में 10 से 15 सितंबर तक मलेरिया विभाग द्वारा बोरियो व मंडरो प्रखंड के गांव में स्क्रीनिंग के दौरान कुल 45 मलेरिया पॉजिटिव के मामले आये हैं. इसमें ब्रेन मलेरिया व मलेरिया के मरीज शामिल है. इस संबंध में जिला मलेरिया सलाहकार डॉ सतीबाबू डाबडा ने बताया कि छह दिनों मे मिले 45 ब्रेन मलेरिया व मलेरिया रोग से पीड़ित सभी मरीजों का इलाज प्रारंभ कर दिया गया है. इस संबंध में प्रभारी सिविल सर्जन डॉ रंजन कुमार ने कहा कि अब तक 45 मलेरिया पॉजिटिव मरीज मिले हैं. सभी मरीजों का इलाज विभाग द्वारा किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें