साहिबगंज. झारखंड उत्पाद विभाग दौड़ परीक्षा के सातवें दिन अभ्यार्थियों का हुजूम गुरूवार को सुबह 5:00 बजे के पूर्व ही जैप 9 परिसर मे लग गया था. पुलिस कप्तान सह जैप 9 कमांडेड के निर्देश पर 5 बजे से रिपोर्टिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी. बताया जा रहा है कि सातवे दिन को तकरीबन 6000 अभ्यर्थी पहुंचने की बात बताई गई थी. लेकिन महज 2038 अभ्यर्थी ही शामिल हो पाए हैं. जिनमें महिला व पुरुष शामिल है. महिलाओं के लिए 5 किलोमीटर की दूरी 40 मिनट में तय करनी थी. जबकि पुरुषों की दौड़ के लिए 10 किलोमीटर की दूरी 1 घंटे में तय करने का लक्ष्य बताया गया था. एसपी ने बताया किसातवे दिन होने वाली दौड़ परीक्षा में तकरीबन 6000 अभ्यर्थी शामिल होने की बात बताई गई थी. किंतु महिला व पुरुष मिलाकर 2038 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं. जिनमें से जिनमे 1106 महिला व पुरुष अभ्यर्थी सफल हुए है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है