जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर मंडरो प्रखंड के लोगों के बहुरेंगे दिन साहिबगंज. जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर मंडरो प्रखंड के करमपहाड़ पर रह रहे 32 परिवारों के दिन बहुत जल्द बहुरने वाले हैं. उक्त गांव का चहुंमुखी विकास होगा. ज्ञात हो कि पिछले दिनों डीसी हेमंत सती ने गांव का दौरा किया था. उन्होंने देखा था कि गांव के बच्चे मैदान में खेल रहे हैं. आंगनबाडी केंद्र नहीं है. लोग एक बांस को मात्र 60 से 70 रुपये में बेच दे रहे हैं, जो बिचौलिया पहाड़ से नीचे लाकर 120 से 150 रुपये प्रति पीस की बिक्री कर रहे हैं. गांव में समतलीकरण नहीं रहने पर खेलने में भी दिक्कत हो रही है. इसे देखते हुए मैदान समतलीकरण करने, आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण करने के साथ बंबू स्टीक के हुनर सिखाने की बात कही गयी. ग्राम प्रधान प्रेमकुमार मालतो ने कहा कि उक्त गांव में 32 परिवार रहते हैं. सभी लोग पहाड़ से लकड़ काटकर बेचते हैं व खेती के साथ कुछ लोग मजदूरी भी करते हैं. डीसी ने निरीक्षण के क्रम में करमपहाड़ के ग्रामीणों से वार्ता कर सरकार द्वारा महत्वाकांक्षी योजनाओं से लाभ के विषय में जानकारी ली. जिनमें प्रधानमंत्री आवास योजना, बिरसा आवास योजना से बनाये जा रहे भवन व जल नल योजना का निरीक्षण किया. निजी आवास में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित कर रही हैं सेविका वहीं निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि करमपहाड़ में कोई भी आंगनबाड़ी भवन नहीं है.आंगनबाड़ी सेविका के द्वारा बताया गया कि वह अपने निजी आवास में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित कर रही है. जहां उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. डीसी ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी से आंगनबाड़ी की जानकारी ली एवं निर्देशित करते हुए जल्द ही करमपहाड़ में आंगनबाड़ी का निर्माण एनआरइपी द्वारा कराने को कहा. साथ ही ओपेन जीम लगाने को कहा गया. इधर डीसी के निर्देश पर पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता शशिशेखर सिंह पहाड़ पर पहुंचकर निरीक्षण कर जल नल योजना में तेजी लाने की बात कही. वहीं एनआरइपी कीओर से आंगनबाड़ी केंद्र सहायक अभियंता दिवांकर मिश्रा की देखरेख में निर्माण कार्य शुरू हो गया. क्या कहते हैं डीसी करमपहाड़ में कुल 32 परिवार रहते हैंं. बेहतर रोजगार सृजन हेतु मशरूम उत्पादन, बंबू क्राफ्ट से जोड़ने एवं सृजन हेतु ट्रेनिंग जेएसएलपीएस की ओर से 11 जनवरी को दिया जायेगा, जिससे प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार दिया जायेगा. हेमंत सती, डीसी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है