12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

AJSU Halla Bol: अबुआ आवास के लाभुकों के चयन में बरतें पारदर्शिता, साहिबगंज के हल्ला बोल कार्यक्रम में आजसू ने की मांग

AJSU Halla Bol: झारखंड के साहिबगंज जिले के तालझारी प्रखंड में आजसू पार्टी ने सोमवार को हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें अबुआ आवास योजना के लाभुकों के चयन में पारदर्शिता बरतने समेत कई मांगें रखी गयीं. तालझारी प्रखंड के बीडीओ प्रतिनिधि को मांग पत्र सौंपा गया.

AJSU Halla Bol: तालझारी (साहिबगंज)-झारखंड के साहिबगंज जिले के तालझारी प्रखंड में सोमवार को हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आजसू पार्टी की जिला महिला सचिव दुर्गावती देवी के नेतृत्व में प्रखंड मुख्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. झारखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार, अफसरशाही और तानाशाही के खिलाफ जनता की मांगों को लेकर पूरे राज्य में आजसू पार्टी हल्ला बोल कार्यक्रम आयोजित कर रही है. अबुआ आवास योजना के लाभुकों के चयन में पारदर्शिता समेत अन्य कई मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया. हल्ला बोल कार्यक्रम के बाद आजसू पार्टी की जिला महिला सचिव दुर्गावती के नेतृत्व में तालझारी प्रखंड के बीडीओ प्रतिनिधि को मांग पत्र सौंपा गया.

इन मांगों को लेकर आजसू पार्टी का हल्ला बोल

आजसू पार्टी के नेताओं ने जमीन दाखिल खारिज के आवेदनों का निष्पादन, पंजी टू में दर्ज जीरो प्लॉट पर आवश्यक कार्रवाई, अबुआ आवास के लाभुकों के चयन में पारदर्शिता, मनरेगा योजनाओं को वर्षा से पूर्व पूरा कर मजदूरी भुगतान करने, गरीब छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र शीघ्रता से बनवा कर छात्रवृत्ति देने, किसानों को समय से खाद-बीज देने, प्रखंडों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने, प्रखंड व अंचल कार्यालय में ग्रामीणों का कार्य जल्द करने, सरकारी योजनाओं में झारखंड आंदोलनकारी के परिजनों व आश्रितों को प्राथमिकता देने, पेंशनधारियों को समय से पेंशन देने, कार्डधारियों को समुचित राशन देने, खराब पड़े चापाकलों को जल्द ठीक करने की मांग की.

इस कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष चतुरानंद पांडे, जिला संगठन सचिव विभाश साह, जिला कार्यकारिणी सदस्य राम प्रवेश यादव, जिला कार्यकारिणी सदस्य राम प्रवेश यादव, गोविंद पासवान, तालझारी प्रखंड अध्यक्ष ज्योतिष गोंड, प्रखंड सचिव परशुराम सिंह, महिला प्रखंड अध्यक्ष गीता मुंडा, कलावती मुंडा, माला सोरेन, दीपिका हेंब्रम, कुसुम देवी, शीला सोरेन, रुक्मणी देवी, मीणा देवी, कविता देवी, किरण देवी, सरोजिनी देवी, सुनैना देवी, रूपरेखा देवी, निर्मला देवी, पायल देवी, सरिता देवी, भूतनी देवी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Also Read: AJSU Party Foundation day: बलिदान दिवस के रूप में मना आजसू पार्टी का स्थापना दिवस, झारखंड आंदोलनकारी हुए सम्मानित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें