24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यशाला में शिल्पकारों को मिली पीएम विश्वकर्मा योजना की जानकारी

कारीगरों से इस योजना का लाभ उठाने की अपील

साहिबगंज. प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के प्रति कारीगरों और शिल्पकारों को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रखंड में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका नेतृत्व एमएसएमइ धनबाद के सहायक निदेशक दीपक कुमार ने किया. मौके पर बीडीओ मेघनाथ उरांव, इओडीबी मैनेजर चंद्रशेखर शर्मा, मुख्यमंत्री लघु कुटीर बोर्ड से जिला उद्यमी समन्वयक देवव्रत कुमार, सीएससी मैनेजर आलोक कुमार, कन्हाई कुमार आदि मौजूद थे. इस दौरान प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के विभिन्न लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण के दौरान 500 रुपये प्रतिदिन का भत्ता और 15,000 रुपये तक का उपकरण अनुदान भी दिया जायेगा. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि यह योजना पारंपरिक कारीगरों को आत्मनिर्भर बनाने और औपचारिक एमएसएमई प्रणाली से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.उन्होंने सभी कारीगरों से इस योजना का लाभ उठाने की अपील की. कार्यक्रम में आए लाभार्थियों ने सरकार की इस पहल की सराहना की और इसे अपने व्यवसाय को सशक्त बनाने में सहायक बताया.इस जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य योजना की जानकारी को जमीनी स्तर तक पहुंचाना था, जिससे अधिक से अधिक कारीगर और शिल्पकार इसका लाभ उठा सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें