21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ़ होते हैं, सम्मान करता हूं : प्रदेश अध्यक्ष

उत्सव बैंक्विट हॉल में आयोजित संवाद कार्यक्रम आयोजित, संगठन को मजबूत बनाने पर हुआ मंथन

साहिबगंज. कार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ़ हैं. पार्टी उनके बूते ही आगे बढ़ती है. मैं कार्यकर्ताओं का हमेशा से सम्मान करता रहा हूं. इसलिए उनकी भावनाओं को सुनने के लिए आप लोगों के बीच आया हूं. ये बातें झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कही. नगर थाना के निकट स्थित उत्सव बैंक्विट हॉल में आयोजित संवाद कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास रहा है त्याग और बलिदान का. कांग्रेस हमेशा जन कल्याण के लिए कार्य करती है. आगे भी करती रहेगी. भले ही इसके लिए कांग्रेस को कितना भी त्याग क्यों न करना पड़े. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के बलिदान और सोनिया गांधी के त्याग का भी उदाहरण दिया. कहा कि झारखंड में गठबंधन की सरकार है. यह सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं को तेजी के साथ लागू कर रही है. उन्होंने बताया कि राज्य में मैया सम्मान योजना के तहत गरीब महिलाओं को प्रति माह 1000 की राशि दी जा रही है. 200 यूनिट बिजली मुफ्त मिल रही है. राज्य सरकार ने अबुआ आवास योजना के तहत अपनी योजना की शुरुआत कर दी, जिससे गरीबों को लाभ मिलना प्रारंभ हो गया है. राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ गरीबों को मिल सके. इसका प्रयास जारी है. भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि झारखंड की जनकल्याणकारी योजनाओं से घबराकर भाजपा गृह मंत्री समेत पांच-पांच मुख्यमंत्री को राज्य में भेज रही है. भाजपा को लगता है कि गृह मंत्री और दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री के सहारे वह नैया पार कर जायेगी. यह उसकी भूल है. कहा कि राज्य की जनता इंडिया गठबंधन के साथ पूरी मजबूती के साथ खड़ी है. क्योंकि इंडिया गठबंधन ने राज्य के गरीबों का पूरा-पूरा ख्याल रखा है. पूर्व दर्जनों कांग्रेसी नेता ने बुके व शॉल तथा माला पहनाकर स्वागत किया. इसके पूर्व सभी नेता प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में कलिंगा होटल से रैली निकाली, जो गांधी चौक, बांटा चौक, पटेल चौक पहुंचकर सरदार बल्लभ भाई पटेल, आंबेडकर, महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. बैठक में जिला अध्यक्ष बरकत खान, अनिल ओझा, अनुकूल मिश्रा, सिद्धेश्वर मंडल, मो कलीमुद्दीन, अशोक कुमार पासवान, जनार्दन तिवारी, नित्यानंद गुप्ता, सरफराज आलम, आदित्य यादव, मो सलाउद्दीन, मो रिजवान, मो रियाज़, अखलाक नदीम, संतोष स्वर्णकार, मो सद्दाम, अली कुरैशी, परवेज आलम, तैमूर अंसारी, कुमार निशांत, तविश इकबाल, वसीम औरंगजेब, संटू यादव, जयदेव रजवार, सतीश कुमार पासवान, बबलू घोष, भावना गुप्ता, पूनम किरण चौरसिया, सद्दाम एवं अन्य दर्जनों कांग्रेसजन शामिल थे. मंच संचालन कलीमुद्दीन ने किया. कार्यकर्ताओं की भावनाओं से अवगत हुए प्रदेश अध्यक्ष जन संवाद में प्रदेश अध्यक्ष जिला के कार्यकर्ताओं की भावनाओं से अवगत हुए. युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अखलाक नदीम ने कहा कि जिले लंबे समय से कांग्रेस पार्टी के लिए अभिभावक विहीन हो चुका है. राजमहल विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के न तो विधायक हैं. न ही सांसद. ऐसे में लंबे समय तक अभिभावक के नहीं रहने से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में काफी मायूसी है. यहां से पार्टी को टिकट मिले तो जीत दर्ज हो सकती है. उन्होंने कहा कि राजमहल विधानसभा क्षेत्र में अब तक पांच बार कांग्रेस के विधायक हो चुके हैं, जबकि झारखंड मुक्ति मोर्चा नौ बार पराजय का सामना कर चुकी है. ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजय कुमार यादव ने कहा कि चुनाव के वक्त गठबंधन दल के नेता कांग्रेस को याद तो करते हैं. पर चुनाव जीतने के बाद सांसद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पूछने तक नहीं जाते हैं. संवाद में हुआ हंगामा, आपस में ही उलझे कार्यकर्ता फोटो नं 21 एसबीजी 14,15 है कैप्सन – शनिवार को हंगामा करते लोग हंगामा करते लोग संवाद के बीच में ही अचानक हंगामा शुरू हो गया. कांग्रेसी कार्यकर्ता अपनी बातों को रख रहे थे. तभी किसी बात को लेकर दूसरे पक्ष ने विरोध शुरू हो गया. देखते-देखते कार्यकर्ता आपस में उलझ गये. बात राजमहल विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी के टिकट पर आ गयी. एक और जहां एक पक्ष के कार्यकर्ता अपने नेता के समर्थन में जोरदार हंगामा कर रहे थे, तो वहीं दूसरी ओर दूसरे पक्ष की ओर से भी इसका जबरदस्त विरोध कर रहे थे. कार्यक्रम को बीच में रोककर प्रदेश अध्यक्ष को मंच संभालना पड़ा. संवाद के बहाने नेताओं ने दिखायी अपनी ताकत फोटो नं 21 एसबीजी 12 ,43 है कैप्सन – शनिवार को रैली में शामिल अनिल ओझा व अन्य माला पहनाते अनिल साहिबगंज. इस कांग्रेस के नेताओं ने अपने शक्ति का भी प्रदर्शन किया. कांग्रेस के प्रदेश सचिव अनिल कुमार ओझा ने जहां सैकड़ों की संख्या में शामिल होकर कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, मल्लिकार्जुन खड़गे जिंदाबाद, राहुल गांधी जिंदाबाद के साथ अनिल ओझा जिंदाबाद के भी जमकर नारे लगे. दूसरी ओर राजमहल से दावेदारी पेश करते हुए भावना गुप्ता ने भी अपनी ताकत दिखाने का प्रयास किया. कांग्रेसी नेता सिद्धेश्वर मंडल ने कहा कि राजमहल विधानसभा का सीट कांग्रेस पार्टी तभी निकल सकती है, जब यहां से ओबीसी का प्रत्याशी दिया जाये. इधर, भावना गुप्ता ने कहा कि वह भी राजमहल क्षेत्र से अपनी दावेदारी पेश कर रही है. राजमहल तथा उड़वा प्रखंड में उनकी अच्छी खासी पकड़ है. इसके आधार पर जीत का दावा करते हुए भावना गुप्ता ने कहा कि पार्टी अगर टिकट देती है, तो निश्चित रूप से जीत दर्ज होगी. कांग्रेस की रैली में युवक ने मोदी का लगाया जयकारा फोटो नं 21 एसबीजी 21 है कैप्सन – शनिवार को हाथा पाई करते कॉंग्रेसी समर्थक साहिबगंज. कॉंग्रेस की रैली जैसे ही गांधी चौक के पास पहुंची. वैसे ही एक युवक मोदी के जयकारा लगाने लगा. रैली में शामिल महिला नेत्री व युवक के साथ हाथापाई होने लगी. स्थानीय लोगों ने समझाकर हटाया. किसने क्या कहा पार्टी के सिद्धांत और गठबंधन धर्म का पालन जरूरी : प्रदीप कुमार बालमुचूफोटो नं 21 एसबीजी 17 है कैप्सन – शनिवार को प्रदीप कुमार बालमुचु पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार बालमुचू ने कहा कि कांग्रेस सिद्धांत की पार्टी है. गठबंधन धर्म का भी अच्छी तरह से पालन कर रही है. आगे भी गठबंधन धर्म के तहत ही कार्य करेगी. कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वह धैर्य रखें और केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश करें अनुरूप कार्य करें. कहा कि साहिबगंज के कार्यकर्ताओं की भावनाओं को केंद्रीय नेतृत्व को अवगत करा दिया जायेगा. परंतु पार्टी आलाकमान के निर्देश का पालन करना पार्टी के सभी सिपाही का कर्तव्य है. अनुशासन और एकता के बिना सीट जीतना संभव नहीं : मदन महतो फोटो नं 21 एसबीजी 18 है कैप्सन – शनिवार को मदन प्रदेश महासचिव मदन महतो ने कहा कि पार्टी के सच्चे सिपाही होने के नाते अनुशासन और एकता हम सभी का पहला दायित्व होना चाहिए. कहा कि अगर पार्टी की मजबूती और प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र पर इंडिया की जीत सुनिश्चित करनी है, तो इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि हम आपस में न लड़ कर उन शक्तियों से लड़े, जो हमारे विरोध में खड़ी है. कहा की प्रत्येक बूथ पर पार्टी की पकड़ होनी जरूरी है. हम विधानसभा में फिर से वापसी कर सकते हैं. इससे ज्यादा मजबूती के साथ वापसी कर सकते हैं. बांग्लादेशी घुसपैठ अगर है, तो केंद्र क्यों सोया है : सुल्तान अहमद फोटो नं 21 एसबीजी 19 है कैप्सन – शनिवार को सुल्तान अहमद झारखंड में अगर बांग्लादेशी घुसपैठ है, तो केंद्र की सरकार क्या कर रही है. सीमा की सुरक्षा केंद्र सरकार की जिम्मेदारी बनती है, अगर घुसपैठ हो रही है. तो इसका मतलब सीमा सुरक्षित नहीं है. ऐसे में सवाल राज्य सरकार से नहीं बल्कि केंद्र सरकार से पूछा जाना चाहिए कि आपकी सेना क्या कर रही है. कांग्रेस के संथाल परगना समन्वयक सुल्तान अहमद ने कहा कि भाजपा के पास जब कोई मुद्दा नहीं बचा तो वह बांग्लादेशी घुसपैठ को मुद्दा बना रही है, जबकि बांग्लादेशी घुसपैठ अगर हो रहा है तो इसके लिए केंद्र की सरकार ही जिम्मेदार है. जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाएं : युवा कांग्रेस अध्यक्ष फोटो नं 21 एसबीजी 20 है कैप्सन – शनिवार को अभिजीत राज प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष अभिजीत राज ने कहा कि झारखंड में गठबंधन की सरकार के द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की पूरी जानकारी अपने क्षेत्र के अंतिम पंक्ति के लोगों तक पहुंचाने का कार्य करें. आपके द्वारा अंतिम व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाएं अगर पहुंचती है, तो इसका सीधा लाभ आनेवाले चुनाव में पार्टी को देखने को मिलेगा. युवा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड की सरकार से भाजपा इतनी घबरा गयी है कि वह असम और मध्य प्रदेश से नेताओं को झारखंड बुला रही है. नेता कहीं से भी आ जायें. पर वोटर झारखंड के ही लोग होंगे. झारखंड के लोगों ने तय कर लिया है कि फिर से गठबंधन की ही सरकार बनानी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें