राजमहल. राजमहल के दार्शनिक व पर्यटन स्थल के क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं. इसीलिए पर्यटन स्थल के रूप में राजमहल को विकसित करने की दिशा में योजना बनाकर सरकार के स्तर से क्रियान्वयन कराया जाएगा. उपरोक्त बातें राजमहल रेलवे बालू प्लॉट में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कही. उन्होंने कहा कि राजमहल क्षेत्र में बहुसंख्यक चांय जाति समाज को एससी की दर्जा दिलाने की मांग पर राज्य सरकार के स्तर से प्रस्ताव को केंद्र सरकार के समक्ष भेजा गया है. जल्द ही केंद्र सरकार से इस दिशा में पहल करने का भी आग्रह किया जाएगा. कार्यक्रम से पूर्व उपायुक्त हेमंत सती एवं पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने पौधा देकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया. क्षेत्र के विकास के लिए सरकार कटिबद्ध : सांसद राजमहल सांसद विजय कुमार हांसदा ने कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार चिंतित है और योजनाओं का संचालन भी कर रही है. पुल-पुलिया एवं ग्रामीण सड़कों का निर्माण किया जा रहा है. दियारा क्षेत्र की जमीन का सर्वे भी 2018 से जारी है. कुछ पदाधिकारी एवं कर्मियों की कमी के कारण यह शिथिल पड़ी है, जिसे जल्द ही गति देने का प्रयास किया जाएगा. जनहित की जो भी योजनाएं लंबित हैं, उसके क्रियान्वयन की दिशा में सरकार सकारात्मक पहल कर रही है. झामुमो कार्यकर्ताओं ने किया सीएम का स्वागत झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष शाहजहां अंसारी के नेतृत्व में साहिबगंज नगर-ग्रामीण, राजमहल नगर-ग्रामीण एवं उधवा ग्रामीण कमेटी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को फूलमाला पहनकर स्वागत किया. वहीं राजमहल विधानसभा के वरिष्ठ नेता एमटी राजा ने श्याम विश्वकर्मा द्वारा बनाया गया चित्र मुख्यमंत्री व दिशोम गुरु शिबू सोरेन के पेंटिंग भेंट की. एमटी राजा के पिता से मुख्यमंत्री ने लिया आशीर्वाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता एमटी राजा के पिता मो मोइनुद्दीन से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कार्यक्रम स्थल स्थित अस्थाई अतिथि रूम में मिलकर उनसे आशीर्वाद लिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनीति में प्रवेश करने से पूर्व से ही उनसे आशीर्वाद मिलता रहा है. वे अभिभावक तुल्य हैं. कई बार उनके आवास पर जाकर भी मिलना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है