24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसके कॉलेज में 8 वर्षों से नहीं हुआ छात्र संघ का चुनाव, छात्र संघ के नाम से जमा हो रहा प्रति छात्र 20 रुपये

कुलपति बोले- किसी भी कॉलेज से चुनाव कराने का नहीं आया है प्रस्ताव

बरहरवा. कॉलेजों में छात्र संघ का अहम रोल होता है. हमारे देश के दिग्गज नेता किसी न किसी छात्र संघ तथा छात्र आंदोलनों से ही आगे बढ़े हैं. छात्र संघ मूल रूप से छात्रों का नेतृत्वकर्ता बनकर उसके मुद्दों पर आवाज उठाता है. कॉलेज की लोकतांत्रिक प्रणाली के लिये यह जरूरी भी है. लेकिन सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय अंतर्गत बीएसके कॉलेज तथा अन्य अंगीभूत व संबद्ध महाविद्यालयों में पिछले 8 वर्षों से इसके चुनाव नहीं हुये हैं. हालांकि, बीएसके कॉलेज में छात्र संघ के नाम पर नामांकन के समय 20 रुपये की रकम छात्रों द्वारा अदा करायी जाती है. छात्र संघ एवं राजनीति से सभी भली-भांति परिचित हैं, लेकिन जब छात्र संघ ही नहीं होगा, तो आखिर छात्र हितों के खिलवाड़ का विरोध कौन करेगा? जानकारी के अनुसार, विगत वर्ष 2016 में कॉलेज में छात्र संघ का चुनाव हुआ था. जिसमें 6 छात्र संघ एनएसयूआइ, आजसू, आयसू व जेसीएम के छह प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. चुनावी प्रक्रिया के बाद परिणाम घोषित किया गया था. जिसमें एनएसयूआइ के मिठुन विश्वास अध्यक्ष, अभाविप के सोनू सिंह उपाध्यक्ष, अभाविप के अभिजीत चौधरी सचिव, एनएसयूआइ के मार्षिला मुर्मू संयुक्त सचिव व एनएसयूआई के गौतम घोष उप सचिव निर्वाचित हुये थे. इनका कार्यकाल पूरा होने के बाद गत 8 वर्षों में एक बार भी चुनाव नहीं हुआ है. वर्ष 2016 से पूर्व वर्ष 2008 में बीएसके कॉलेज में छात्र संघ के चुनाव कराये गये थे. स्टूडेंट यूनियन के नाम पर लाखों रुपये जमा एसकेएमयू अंतर्गत बीएसके कॉलेज में नामांकन के दौरान सभी कैटेगरी के छात्रों से प्रति छात्र 20 रुपये लिया जाता है. जिसे छात्र संघ के क्रिया कलापों में उपयोग किये जाने का प्रावधान है. बीएसके कॉलेज में वर्तमान में 4500 विद्यार्थी नामांकित हैं और इस वर्ष कॉलेज को छात्र संघ के नाम पर 90 हजार रुपये की आय हुई है. इस हिसाब से आकलन करें तो छात्र संघ का कार्यकाल समाप्त होने के बाद प्रतिवर्ष विद्यार्थियों से इस मद में लाखों रुपये की आय हुई है. कहते हैं छात्र संगठन छात्र संघ का चुनाव कराने के लिये हम लोगों ने विश्वविद्यालय को भी ज्ञापन सौंपा है, लेकिन आज तक कोई सकारात्मक पहल नहीं हुआ है. विश्वविद्यालय के द्वारा लगातार छात्र संघ का चुनाव कराये जाने को लेकर टाल-मटोल किया जा रहा है. – तनवीर राजा, जिलाध्यक्ष, एनएसयूआई छात्र संघ का चुनाव नहीं होने से छात्रों के अधिकार का हनन हो रहा है. हम लोग छात्र संघ का चुनाव कराये जाने को लेकर विश्वविद्यालय का घेराव भी किये हैं, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई कार्य नहीं हुआ है. – संजय कुमार दत्ता, जिला संयोजक, अभाविप कहते हैं कुलपति…….. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो (डॉ) बिमल कुमार सिंह ने कहा कि कॉलेजों के द्वारा छात्र संघ के चुनाव को लेकर कोई डिमांड नहीं मिला है, जिस कारण चुनाव नहीं कराया जा सका है. क्या कहते हैं प्राचार्य………. कॉलेज के प्राचार्य डॉ बसंत कुमार गुप्ता ने कहा कि छात्रों की ओर से छात्र संघ के चुनाव को लेकर कोई डिमांड नहीं किया गया है. छात्र संघ के नाम पर जमा होने वाली राशि कॉलेज के विकास में खर्च की जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें