21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहिबगंज ब्रांच के अध्यक्ष बने मुकेश कुमार व सचिव राकेश कुमार

ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस की केन्द्रीय कार्यकारिणी कमेटी के चुनाव का हुआ समापन

साहिबगंज. ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस शाखा साहिबगंज कोर कमेटी का चुनाव रविवार को केंद्रीय कमेटी के नेतृत्व में संपन्न हुई. तीन वर्षों के लिए साहिबगंज शाखा के 13 नवनिर्वाचित सदस्यों को दायित्व दिया गया. रेल कर्मचारियों के तमाम मुद्दों के साथ रेल कर्मचारियों की सेवा देगें, जिसमें ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुकेश कुमार रवि, कार्यकारिणी अध्यक्ष इस्तियाक आलम, उपाध्यक्ष राजेश कुमार, विकास राय, रतन सिंह, विश्राम पांडे, जबकि नवनिर्वाचित सचिव राकेश कुमार, जॉइंट सेक्रेटरी पियुष्म सिंह, असिस्टेंट सेक्रेटरी सुनील कुमार, रविशंकर कुमार, ओआरजी सेक्रेटरी दयानाथ राम जबकि ट्रेजर राजेश कुमार को बनाया गया. रेल कर्मचारियों के हाथों में ही रेल सुरक्षित : विनोद शर्मा प्रतिनिधि, साहिबगंज ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस के केंद्रीय अध्यक्ष विनोद शर्मा सहित केंद्रीय कमेटी के सदस्यों के नेतृत्व में रविवार को साहिबगंज शाखा के नवनिर्वाचित सदस्यों का चुनाव हुआ. वहीं केंद्रीय अध्यक्ष विनोद शर्मा ने कॉन्फ्रेंस किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार मजदूर विरोधी है, रेल के तमाम विभाग निजीकरण हो रहे हैं. कर्मी की संख्या घट रही है, रेलवे रेल कर्मचारियों के हाथों में ही सुरक्षित है, कंपनी तो मुनाफा देखती है, रेल कर्मी अपने तरह से भावनात्मक रूप से सेवा देते हैं. उन्होंने कहा कि वंदे भारत में चालक और गार्ड छोड़कर एक भी कमी रेल कर्मी नहीं रहते, रेलकर्मी कम होने के बावजूद भी कार्य बेहतर हो रहा है, रेल अभी जो चल रही है निजी उपभोक्ताओं को लाभ देने के लिए चल रही है. कोरोना कल में रेल कर्मियों ने दिन-रात सेवा दी, हजारों कर्मी की जान गयी. अब तक उन्हें मुआवजा नहीं मिला. ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस हमेशा रेल कर्मचारियों के हित में कार्य करती है, उनकी हर मुद्दे को संगठन लड़ाई लड़ती है. ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस के सदस्य हमेशा उनके साथ है और रहेंगे, उनके हक और आवाज के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे. वहीं, इसके पूर्व मालदा मंडल सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसके बाद नवनिर्वाचित कोर कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की गयी. मौके पर केंद्रीय अध्यक्ष विनोद शर्मा, महामंत्री स्वप्न कुमार दत्ता, कार्यकारिणी अध्यक्ष रोबिन दास, संगठन सचिव मनोज कुमार, सहायक सचिव चिरंजीत चटर्जी, सुनील कुमार, मुकेश कुमार, रवि कुमार रंजन, राकेश कुमार, आई आलम सहित ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस के सैकड़ों सदस्य मौजूद थे. क्या कहते हैं अध्यक्ष फोटो नं 11 एसबीजी 11 है कैप्सन – रविवार को मुकेश कुमार रवि संगठन ने जो दायित्व दिया है. उसे पूरा भरोसे के साथ निर्वाह करूंगा, रेल कर्मचारियों को हित के लिए हमेशा खड़ा रहूंगा. मैं इआरएमसी के एक कार्यकर्ता के रूप में रहकर रेल कर्मचारियों की सेवा करूंगा. – मुकेश कुमार रवि, अध्यक्ष क्या कहते हैं सचिव फोटो नं 11 एसबीजी 12 है कैप्सन – रविवार को सचिव संगठन ने जो मुझ पर भरोसा जताया है. निश्चित रूप से रेल कर्मचारियों की सेवा के लिए तात्पर्य रहूंगा. रेल कर्मचारियों से जुड़कर उनके हर समस्या के साथ खड़ा रहूंगा. इतना बड़ा दायित्व देने के लिए ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस के सदस्यों को धन्यवाद देता हूं. – राकेश कुमार, सचिव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें