16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Jharkhand : साहिबगंज में एसडीओ कोठी के पास निकला कोरोना संक्रमित, राजमहल के कोविड-19 अस्पताल में हुआ शिफ्ट

Coronavirus in jharkhand, jharkhand news : जिले के सदर प्रखंड स्थित एसडीओ कोठी के समीप एक व्यक्ति (40 वर्षीय) कोरोना संक्रमित (Corona infected) पाया गया है. कोरोना संक्रमित इस व्यक्ति को राजमहल कोविड- 19 अस्पताल में शिफ्ट किया गया है और उनका कांटेक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है.

Coronavirus in jharkhand, jharkhand news : साहिबगंज : जिले के सदर प्रखंड स्थित एसडीओ कोठी के समीप एक व्यक्ति (40 वर्षीय) कोरोना संक्रमित (Corona infected) पाया गया है. कोरोना संक्रमित इस व्यक्ति को राजमहल कोविड- 19 अस्पताल में शिफ्ट किया गया है और उनका कांटेक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है. जिले में अब कोरोना संक्रमण की संख्या 6 पहुंच गयी है. सिविल सर्जन डॉ डीएन सिंह ने शुक्रवार (26 जून, 2020) को इसकी पुष्टि की है.

डॉ सिंह ने बताया कि सदर प्रखंड क्षेत्र के एसडीओ कोठी समीप का एक 40 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. उक्त कोरोना संक्रमित को राजमहल के कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. साथ ही इस व्यक्ति का कांटेक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है. उनके परिजनों का सैंपल जांच की जा रही है. जिले को एंटीजन कीट उपलब्ध कराया गया है, जिससे ट्रूनेट मशीन में संदिग्ध पाये जाने पर एटीजन कीट (कन्फर्म कीट) के जरिये उक्त व्यक्ति का रिपोर्ट कन्फर्म किया जाता है. छठे संक्रमित व्यक्ति की जांच ट्रूनेट मशीन में संदिग्ध पाये जाने पर एंटीजन कीट के जरिये कन्फर्म किया गया, जिसमें पॉजिटिव पाया गया.

Also Read: सिविल सर्जन कार्यालय के पीछे झोपड़पट्टी में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज, मुंबई से बोकारो लौटा था युवक

मालूम हो कि जिले में कोरोना का पहला मरीज 30 मई, 2020 की देर रात को मिला था, जो जालंधर से आया था. वहीं, 31 मई, 2020 की देर रात को 2 और कोरोना मरीज की पुष्टि हुई थी, जो सूरत और ठाणे से आया था. वहीं चौथा संक्रमित युवक मजहरटोला का है जो कोलकाता से आया था. पांचवा संक्रमित व्यक्ति मुंबई से साहिबगंज आया था, जो सकरोगढ़ चैती दुर्गा के पीछे भाड़ा मकान में रहता है. जिले के 3 मरीज 11 जून, 2020 तक कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ हो गये थे. जिसमें 1 राजमहल जेल में है, शेष 2 अपने घरो में. जिले में अभी तक 5 कोरोना संक्रमित मरीज प्रवासी है. छठा संक्रमित व्यक्ति का कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है.

जिले में अभी 3 एक्टिव केस, सभी शहरी क्षेत्र में

जिले में कोरोना के 3 एक्टिव केस है, जो सभी शहरी क्षेत्र से आते हैं. इसमें एक जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के मजहरटोला क्षेत्र का, जबकि दूसरा नगर थाना क्षेत्र के सकरोगढ़ चैती दुर्गा के पीछे और सकरोगढ़ एसडीओ कोठी समीप तीसरा संक्रमित व्यक्ति है. तीनों का इलाज कोविड- 19 अस्पताल राजमहल में चल रहा है. वहीं मजहरटोला वाले संक्रमित युवक का कांटेक्ट ट्रेसिंग कर स्क्रीनिंग किया गया है. पूरे मोहल्ले में घर- घर जांच की गयी. वहीं, सर्दी, खांसी व बुखार लक्षण वालों का सैंपल लेकर जांच किया गया है. पांचवें और छठे संक्रमित व्यक्ति की कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है.

डीसी ने की जिलेवासियों से अपीलडीसी वरुण रंजन ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आकर छठा व्यक्ति कोरोना संक्रमित हुआ है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए एहतियातन उपायों को अपनायें. घर पर रहें, सुरक्षित रहें. मास्क का उपयोग करें तथा किसी भी अफवाह का समर्थन न करें. भ्रामक खबरों से दूर रहें. अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकले. हाथों को हमेशा साबुन और हैंडवास से धोये. हाथों को सैनिटाइज करें. सतर्क रहें, सुरक्षित रहें. परेशान नहीं हो और न ही डरे. मास्क लगाकर दुकानदार दुकान लगाये और बिना मास्क वाले लोगों को कोई भी सामग्री न दे.

ट्रूनेट मशीन से अब तक हुई है 630 जांच

जिले में कोरोना वायरस जांच के लिए 2 ट्रूनेट मशीन उपलब्ध कराया गया है. वहीं, जिले में अब तक ट्रूनेट मशीन से 630 सैंपल की जांच हुई है, वहीं कुल 1411 सैंपल कलेक्शन हुआ है. इसमें से रांची और धनबाद में सभी 1411 की जांच रिपोर्ट आयी है. जिसमें से 5 का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. शेष सभी 1406 रिपोर्ट नेगेटिव आया है. वहीं, ट्रूनेट मशीन से संदिग्ध आने के बाद 3 एंटीजन कीट से जांच की गयी, जिसमें से एक का जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है.

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें