साहिबगंज : कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा जिले में सभी 9 दाल-भात केंद्रों को सशक्त किया गया है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी मिथलेश झा ने बताया कि जिले में जरूरतमंद लोगों के लिए दाल भात केंद्र में मात्र पांच रुपये में भात, दाल एवं सोयाबीन की सब्जी दी जा रही है.
कोरोनावायरस को लेकर लॉकडाउन के दौरान गरीब तबके के लोगों और मजदूरों को इससे लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि इसके अलावा वैसे असहाय एवं गरीब लोग जिनके पास पैसा नहीं हैं, उन्हें मुफ्त में दाल-भात केंद्र से भरपेट भोजन मिलेगा. परंतु केंद्र में भीड़ नहीं लगानी चाहिए. एक बार में एक ही व्यक्ति केंद्र से भोजन प्राप्त करें.
इन जगहों पर हैं दाल-भात केंद्र
बंगला बालक स्कूल समीप साहिबगंज, बस स्टैंड परिसर साहिबगंज, समाहरणालय परिसर के पीछे साहिबगंज, बोरियो प्रखंड, बरहेट प्रखंड, तालझारी प्रखंड, उधवा प्रखंड, राजमहल प्रखंड और बरहरवा प्रखंड में दाल-भात केंद्र हैं, जहां से भोजन प्राप्त कर सकते हैं.