साहिबगंज. महादेवगंज गोशाला परिसर में शनिवार को गोपाष्टमी सह गोशाला मेला का आयोजन किया गया. गोशाला समिति के बेदु खुडानियां, पंडित महेंद्र शर्मा ने गोशाला में भगवान कृष्ण-राधा की प्रतिमा स्थापित कर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा की. इसके बाद मौजूद लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. मेले में पहुंचे लोगों ने भगवान कृष्ण व राधा की प्रतिमा दर्शन कर पूजा की. लोगों ने गोशाला में गाय को मूढ़ी, गुड़ का लावा, ओखरी खिलाया. वहीं गोशाला समिति की ओर से दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष बजरंगी यादव ने कराया है. समिति के सदस्यों ने बताया कि गोशाला मेले में प्रति वर्ष कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. सोमवार को विजेता प्रतिभागी को पुरस्कृत किया जायेगा. कुश्ती प्रतियोगिता में हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार-झारखंड के कटिहार, पूर्णिया, कहलगांव, भागलपुर इंग्लिश समेत कई जिलों के 30 पहलवान कुश्ती लड़ने के लिए गोशाला पहुंचे हैं. कुश्ती का उदघाटन बजरंगी यादव, थाना प्रभारी मदन प्रसाद, रेफरी सुरेश यादव, पंकज बादल, बास्कीनाथ यादव ने परिचय प्राप्त कर व बजरंगबली की पूजा कर किया. साथ ही मतदान 20 नवंबर को मतदान करने को लेकर शपथ दिलायी. मतदाता जागरूक किया. मौके पर राकेश यादव, दारा यादव, करण यादव, यश यादव आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है