साहिबगंज. जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत मजहर टोला की एक दर्जन महिलाएं बुधवार दोपहर एसडीपीओ किशोर तिर्की के कार्यालय पहुंचीं. एसडीपीओ को बताया कि उसी के मोहल्ले के रहने वाली एक महिला ने फर्जी तरीके से अंगूठा लगवाकर बिना कुछ बताये उन लोगों के खाते से कुल 45 लाख रुपये की अवैध निकासी कर ली है. यह बात उन लोगों को तब पता चला जब बैंक से घर में नोटिस आया. इस बात की जानकारी हुई कि उन लोगों के नाम से कई बैंकों से लोन ले लिए गये हैं. महिलाओं ने इस हेराफेरी में एक सीएसपी संचालक की संलिप्तता बताई है. महिलाओं ने बताया कि इस मामले में जिरवाबाड़ी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है, लेकिन अब तक उस महिला के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. वहीं, एसडीपीओ ने महिलाओं आश्वासन दिया कि जो भी इस मामले में दोषी है उसे पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जायेगी. ज्ञात हो कि आठ फरवरी 2024 को मजहर टोला में स्वयं सहायता समूह से मिलने वाले रुपये में एक महिला पर 45 लाख रुपये जालसाजी कर हड़पने का आरोप लगाया गया था. महिलाओं ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षर थाना प्रभारी को आवेदन दिया था, जिसमें दर्शाया था कि मजहर टोला की माहेलका बीबी ने हम सभी महिलाओं से चालाकी से आधार कार्ड लेकर आरोहण बैंक, बंधन बैंक, आरबीएल बैंक, स्कैश बैंक, जागरण बैंक व आशीर्वाद बैंक से रुपये निकलकर अपने पास रख ली है.
मजहर टोला की महिलाओं ने की 45 लाख रुपये की अवैध निकासी की शिकायत
फर्जी तरीके से अंगूठा लगवाया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement