16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तलाकशुदा महिला गर्भवती हुई तो भाई ने बहनोई की कर दी हत्या

मोकरो पहाड़िया हत्याकांड मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन

बोरियो. मोकरो पहाड़िया हत्याकांड मामले में पुलिस ने बुधवार को हत्यारोपी फागू पहाड़िया को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. मालूम हो कि सोमवार की सुबह बोरियो थाना क्षेत्र के दुर्गाटोला पहाड़ से पुलिस ने अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद किया था. मृतक की शिनाख्त लोहंडा माको निवासी मोकरो पहाड़िया (55) के रूप में हुई थी. व्यक्ति का शव उसके ससुराल से करीब 150 मीटर दूर झाड़ियों से बरामद किया गया था. इसके बाद मृतक की बेटी बेसरी पहाड़िन ने थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसके बाद पुलिस मामले की जांच कर बोरियो थाना प्रभारी पंकज वर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर मृतक का साला फागू पहाड़िया को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी फागू पहाड़िया ने अपना आरोप स्वीकार कर लिया. बताया जाता है कि मृतक अपनी पत्नी छोटा चापु पहाड़िन को वर्षों पूर्व रीति-रिवाज से तलाक दे दिया था. इसके बाद भी मोकरो पहाड़िया अपना ससुराल आना-जाना करता था. इसी दौरान तलाकशुदा पत्नी गर्भवती हो गयी. इसके बाद ग्रामीणों ने उसके भाई पर तंज कसा जाने लगा. इससे भाई फागू पहाड़िया के स्वाभिमान को ठेस पहुंचने लगा. आक्रोशित होकर फागू ने मोकरो पहाड़िया की हत्या पत्थर से कूच कर कर दी. थाना प्रभारी पंकज वर्मा ने बताया कि अप्राथमिकी अभियुक्त फागु पहाड़िया को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें