19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विषहरी स्थान के रैयतों ने नहीं करने दी जमीन की मापी

खेती व बसौड़ी की जमीन को अधिग्रहण से मुक्त कराने की मांग

साहिबगंज. नगर परिषद क्षेत्र के मौजा विषहरी स्थान के दर्जनों जमीन मालिकों ने दो दिन पहले डीसी को आवेदन सौंपा था. इधर, गुरुवार को कर्मचारी संजय व अमीन कन्हाई रजक बिसहरी मौजा में इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए जमीन मापी करने गया था. पर रैयत के द्वारा विरोध करने से मापी नहीं हो पायी. इधर, रैयतों ने डीसी को आवेदन देकर कहा है कि खेतीबाड़ी कर परिवार का भरण-पोषण करते आ रहा हूं. वर्ष 2018-19 में खासमहल पदाधिकारी द्वारा विविध वाद संख्या 19/18-19 में इंजीनियरिंग कॉलेज निर्माण करने के लिए हम रैयतों के पूर्वजों के नाम से घनी व बसौड़ी जमीन को दर्शाते हुए नोटिस जारी की गयी थी. जनसंवाद केंद्र मुख्यमंत्री रांची एवं साहिबगंज परिसदन में मिलकर आवेदन समर्पित किया था. दबाव में आकर तत्कालीन डीसी द्वारा समर्पित किये गये नियम को नजरअंदाज करते हुए पिछले 17 मई 2019 को विवादित जमीन से संबंधित उसकी प्रकृति के वास्तविक तथ्यों को छुपाकर आदेश पारित किया गया, जो न्यायसंगत नहीं है. आवेदन की प्रतिलिपि आयुक्त को भेजी है. डीसी से स्थल निरीक्षण कर गरीब किसानों व कृषि एवं बसौड़ी जमीन को अधिग्रहण करने से मुक्त कराने की मांग की है. इस अवसर पर संग्राम सिंह, मिलन सिंह, हरेराम यादव, राम बालक यादव, केदार यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें