11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीबी से बचाव के लिए जरूर लगवायें बीसीजी का टीका : डीडीसी

डीडीसी व सीएस ने किया वयस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान का शुभारंभ

साहिबगंज. यक्ष्मा से बचाव के लिए बीसीजी का टीकाकरण लगवाना जरूरी है. यह बातें डीडीसी सतीश चंद्रा ने शुक्रवार को साहिबगंज सदर अस्पताल परिसर में जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित वस्यक बीसीजी टीकाकरण अभियान का शुभारंभ के मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होने कहा कि यक्ष्मा से बचाव के लिए लोगों को जागरूक होना होगा तभी लोग बीमारी से बच सकते हैं. जिले में 55804 लोगों को एडल्ट बीसीजी टीकाकरण करने का लक्ष्य है. उन्होंने जिले के लोगों से अपील की कि हरेक नागरिक अपना रजिस्ट्रेशन कराकर टीका लगवायें. वहीं, सिविल सर्जन डॉ प्रवीण कुमार संथालिया ने कहा कि टीकाकरण के प्रथम चरण में जिले के 55804 लोगों ने एडल्ट बीसीजी टीकाकरण कराने का रजिस्ट्रेशन कराया था. जिसे टीकाकरण लगाया जा रहा है. इसके पूर्व डीडीसी सतीश चंद्रा, सिविल सर्जन डॉ प्रवीण कुमार संथालिया सहित मंचासीन पदाधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया. वहीं, मौजूद एएनएम ने टीबीडब्डूआईएन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद यक्ष्मा विभाग के कर्मी सोमनाथ साह द्वारा जिला के पहले लाभार्थी के रूप में एडल्ट बीसीजी का टीकाकरण किया गया. बताते चले कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत जिले में सर्वप्रथम इन्होंने ने ही अपना पहला निक्षय मित्र का रजिस्ट्रेशन कराते हुए बरहरवा प्रखंड के दो मरीजों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया था. वहीं, वर्ष 2023 के लिए टीबी मुक्त पंचायत कार्यक्रम अंतर्गत बरहरवा प्रखंड के बटाइल के मुखिया समुद्री बास्की को डीडीसी सतीश चंद्रा ने कांस्य कलर की महात्मा गांधी की प्रतिमा देकर पुरस्कृत किया. मौके पर सिविल सर्जन डॉ प्रवीण कुमार संथालिया, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ हक, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रंजन कुमार, जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ मिश्रा, सदर सीएससी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महमूद आलम, रांची से आये एपीओ डाॅ सुमित कुमार, रांची के आईआरएल के माइक्रोबायोलॉजिस्ट, डाॅ रुपेश कुमार, जिला मलेरिया सलाहकार सती बाबू डाबड़ा, डीपीएम हीना वर्णवाल, डीडीएम अमित कछप, पप्पू घोष, मुनीजी पाण्डेय, श्रीचंद साह, सिंचन पांडेय, सोमनाथ साह, रंजन कुमार, अनवर, मो उमर फर्रुक, बीटीटी, एएनएम, सहिया, सदर अस्पताल और प्रखंडों से आये एनटीइपी कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें