23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रीन होटल चौक से पटेल चौक तक 90 दुकानों को जेसीबी हटावाया

डीसी के निर्देश नगर परिषद प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

साहिबगंज. डीसी हेमंत सती के निर्देश पर नगर परिषद के नगर प्रशासक अभिषेक कुमार सिंह के नेतृत्व में नगर परिषद के पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने गुरुवार को साहिबगंज नगर के ग्रीन होटल चौक से पटेल चौक तक मुख्य सड़क के दोनों छोर में स्थित दुकानों को बलपूर्वक हटवाया. अतिक्रमित मार्ग को जेसीबी की मदद से अतिक्रमणमुक्त कराया गया. इससे पूर्व डीसी हेमंत सती ने नगर परिषद क्षेत्र का मासिक भ्रमण किया. उन्होंने बताया कि शहर का तीन चरण में सौंदर्यीकरण होगा. इसमें आइटीआइ से साक्षरता चौक, साक्षरता चौक से सुभाष चौक, ग्रीन होटल से पटेल चौक तक सौंदर्यीकरण किया जायेगा. ग्रीन होटल मोड़ से पटेल चौक तक के अतिक्रमण को हटाया जा रहा है. शहर के मीट, मछली, मुर्गा दुकानदार और फुटपाथ को एक सप्ताह के अंदर गोड़ाबाड़ी हटिया में शिफ्ट करने का निर्देश नगर परिषद प्रशासक को दिया गया है. एक जगह मिलेगी. सड़क में जाम भी नही लगेगा. डीसी के निरीक्षण के क्रम में अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से पांच हजार जुर्माना वसूला गया. अतिक्रमण हटाने के क्रम में 7-8 दुकानों से दो हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया. सभी दुकानदारों को गोडाबाड़ी हाट परिसर में दुकान लगाने का सख्त निर्देश दिया. मौके पर नगर परिषद प्रशासक अभिषेक कुमार सिंह, सीटी मैनेजर बिरेश कुमार, जेइ, एइ समेत कई कर्मचारी मौजूद थे. दुकानदारों के बीच मचा हड़कंप साहिबगंज. नगर परिषद के द्वारा नगर के ग्रीन होटल चौक से पटेल चौक तक अतिक्रमण हटाये जाने के अभियान से सहायक नगर के सड़क किनारे लगनेवाले दुकानदारों के बीच हड़कंप है. अतिक्रमण को हटाने के लिए जैसे ही दुकानदारों के पास जेसीबी पहुंचा था. वैसे ही दुकानदार कहते थे कि थोड़ा समय दीजिए. हम अपनी दुकान को स्वयं हटा लेंगे. हालांकि नगर परिषद के द्वारा कई दुकानदारों को एक घंटा का समय गुमटी को हटाने के दिया गया. आनन-फानन में दुकानदारों ने ठेला व अन्य वाहनों के माध्यम से अपनी गुमटी को हटा लिया. साप्ताहिक हाट में दुकानें करायी जायेगी शिफ्ट : प्रशासक नगर परिषद क्षेत्र के ग्रीन होटल चौक से पटेल चौक तक एवं पटेल चौक से नगर परिषद कार्यालय तक न 80 के किनारे दुकान लगाकर सड़क को अतिक्रमण कर लिए जाने के कारण लगातार जाम की समस्याएं बढ़ गयी थी. इसको लेकर उपायुक्त के द्वारा नगर भ्रमण किया गया. नगर भवन के दौरान उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सड़क किनारे लगे अतिक्रमण को जल्द हटाने का कार्य किया जाये.गुरुवार को ग्रीन होटल चौक से पटेल चौक तक अतिक्रमण को हटाया गया है. दुकानदारों को साप्ताहिक घाट में दुकानें आवंटित है. सभी दुकानदार साप्ताहिक घाट में दुकान लगायें. अभिषेक कुमार सिंह, नगर प्रशासक नगर परिषद साहिबगंज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें