मंडरो. बोरियाे विधानसभा क्षेत्र के मंडरो की बच्चा पंचायत अंतर्गत अमड़ा पत्थरघट्टा मैदान में मतदान केंद्र संख्या चार के वोट का बहिष्कार किया गया. इस दौरान मतदाता ने कहा कि रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाये. कहा: गांव में आजतक आवागमन के लिए कोई रोड नहीं बना है. इसलिए ग्रामीणों ने निर्णय लिया है और वोट बहिष्कार कर रहे हैं. रोड नहीं तो वोट नही यह नारा के साथ यहां के कुल 552 मतदाता में कुछ मतदाता ने अपना मत का प्रयोग किया था. बाद में सभी वोट बहिष्कार में शामिल हो गये. जानकारी मिलने पर मंडरो के सहायक निर्वाचित पदाधिकारी बीडीओ सह सीओ मेघनाथ उरांव व अन्य कर्मी के साथ मौके पर पहुंचकर मतदाता को समझाने बुझाने का प्रयास किया गया. मिली जानकारी के अनुसार पदाधिकारी की गाड़ी जाते ही सभी लोग पुनः वोट बहिष्कार में जुट गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है