दीप सिंह, साहिबगंज: साहिबगंज जिला के राधानगर थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी गांव में मंगलवार की शाम चार बजे अगलगी की घटना हुई. इस वजह से सात घर जलकर खाक हो गये. हालांकि आग कैसी लगी इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पायी है. हालांकि, ग्रामीणों की मानें तो आग घर में खाना बनाने वाले चूल्हा की वजह से लगी होगी.
ग्रामीणों में मच गयी अफरा-तफरी
घटना के संबंध में बताया जाता है कि साहिबगंज के कटहलबाड़ी गांव निवासी बीसु मंडल के घर में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने अपना विकराल धारण कर लिया. हवा चलने की वजह से आग ने अगल बगल के घर को भी अपनी चपेट ले लिया. जिससे घिसु मंडल, अशोक मंडल समेत कई घर जलकर खाक हो गये. इसके बाद ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गयी. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी.
लाखों रुपये की हुई क्षति
सूचना मिलने के बाद राधानगर थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी दलबल के साथ पहुंचे और मामले की जानकारी ली. इसके बाद उसने सड़क निर्माण कार्य में लगी गाड़ी को आग बुझाने के लिए इस्तेमाल किया. ग्रामीण और पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. इस घटना में तीन बकरी, जलावन अनाज सहित घर में रखें सभी समान जलकर राख हो गये हैं. ग्रामीणों ने बताया कि आग लगने की वजह से लाखों रुपये की क्षति हुई है.
Also Read: साहिबगंज में अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का खुलासा, सरगना अर्जुन सिंह समेत दो अरेस्ट, तीन बाइक जब्त