15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Flood in Sahibganj: साहिबगंज में आएगा जल प्रलय! कोसी बराज से छोड़ जाएगा 6 लाख क्यूसेक पानी, प्रशासन ने जारी किया हाई अलर्ट

लगातार हो रही बारिश के कारण कोसी नदी का जलस्तर बढ़ गया है. इस कारण से कोसी बराज में पानी काफी बढ़ गया है और अब 6 लाख 81 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है जिससे साहिबगंज में गंगा नदी का जलस्तर में अचानक वृद्धि हो सकती है. इसलिए प्रशासन ने लोगों को गंगा नदी के करीब जाने से मना किया है.

साहिबगंज में आई बाढ़ के कारण हालात अभी सुधरे ही थे कि एक बार फिर से साहिबगंजवासियों के लिए चिंता पैदा करने वाली खबर है. दरअसल, नेपाल में मूसलाधार बारिश के कारण कोसी नदी का जलस्तर खतरनाक रूप से बढ़ गया है. कोसी बराज से पानी छोड़े जाने के कारण भागलपुर के कुरसेला के पास गंगा नदी में कोसी का पानी मिलेगा.

1968 के बाद पहली बार कोसी बराज के 56 फाटक खोले गए

भारी बारिश के कारण कोसी नदी के जलस्तर में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है. जलस्तर के बढ़ोतरी होने के कारण कोसी बराज के 56 फाटक खोल दिए गए हैं जिससे 6,81,639 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. 1968 के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है जब जलस्तर बढ़ने के कारण कोसी बराज के सभी 56 फाटक खोल दिए गए हैं.

प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

साहिबगंज जिला में गंगा नदी में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए और कोशी नदी से 6,81,639 लाख क्यूसेक पानी के छोड़े जाने से प्रशासन का अनुमान है कि गंगा नदी में तेजी के साथ जलस्तर बढ़ेगा. इस कारण से प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया है. प्रशासन ने नदी किनारे और निचले इलाकों में रह रहे लोगों को तुरंत सुरक्षित जगहों पर जाने की अपील की है. इसके लिए जिला प्रशासन ने लोगों को नाव मुहैया कराया है जिससे कि वह बाढ़ राहत शिविर में शरण ले सकें.

Also Read: झारखंड के साहिबगंज में बाढ़ का कहर, दो बच्चियों की मौत, निचले इलाके में गंगा का पानी घुसने से जनजीवन प्रभावित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें