साहिबगंज. जिले में गंगा के जलस्तर में दो सप्ताह से लगातार वृद्धि हो रही है. राहत भरी खबर यह है कि साहिबगंज में गंगा के जलस्तर में कमी आनेलगी है. जानकारी के अनुसार साहिबगंज में 24 घंटा में जलस्तर में 15 सेमी कमी दर्ज की गयी है. वहीं 20 जुलाई के फोरकास्ट में केंद्रीय जल आयोग ने साहिबगंज के गंगा का जलस्तर 26. 28 मीटर होने की संभावना जतायी है. यानी 24 घंटे में गंगा का जलस्तर 21 सेंटीमीटर और घटेगा. केंद्रीय जल आयोग से मिली जानकारी के अनुसार साहिबगंज के गंगा का जलस्तर शुक्रवार की सुबह 26.49 मीटर मापा गया. मिली जानकारी के अनुसार गंगा के जलस्तर साहिबगंज में खतरे के निशान 27.25 मीटर से 76 सेमी नीचे व चेतावनी रेखा 26.25 से 24 सेमी ऊपर बह रही है. वहीं गंगा के जलस्तर में कमी होने से दियारा व निचली इलाकों में रहनेवाले लोगों ने राहत की सांस ली है. गंगा के जलस्तर की सूची एक नजर साइट- जलस्तर मीटर में – जलस्तर की स्थिति वर्तमान प्रवृति बक्सर- 53.84 बढ़ना दीघाघाट पटना- 47.62 घटना गांधी घाट पटना- 46.95 स्थिर हाथीदाह- 40.06 घटना मुंगेर – 36.43 घटना भागलपुर- 31.73 घटना कहलगांव- 30.33 घटना साहिबगंज- 26.49 घटना फरक्का- 21.50 स्थिर नोट – साहिबगंज में गंगा का जलस्तर का चेतावनी रेखा 26.25 मीटर है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है