12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव आने वाले है, दूसरे प्रदेशों के नेता आयेंगे और तरह-तरह की लालच देंगे, लेकिन आप सावधान रहें और जवाब वोट से दें

उलिहातू से शुरू ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम का भोगनाडीह में समापन, बोले सीएम

बरहेट. जिले के बरहेट विधानसभा अंतर्गत भोगनाडीह में बुधवार को ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि राज्य के मुख्यमंत्री सह बरहेट विधानसभा क्षेत्र के विधायक हेमंत सोरेन ने लोगों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम से संबोधित किया. उन्होंने संथाली भाषा में अपने संबोधन की शुरुआत की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उनके साथ ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता भी उपस्थित रहे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि मैं तो भोगनाडीह आने के लिए कब से इंतजार कर रहा था, लेकिन मौसम ने ही साथ नहीं दिया, और इस कारण मुझे मजबूरन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से आप लोगों से रूबरू होना पड़ रहा है. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार जब से आयी है, तब से लगातार काम कर रही है. लेकिन विपक्ष के लोग हमारी सरकार को परेशान करने में लगे हुये हैं. हमने विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिये अधिकारियों को गांव में भेजने का एक कार्यक्रम चलाया. इस कार्यक्रम के तहत सभी अधिकारी सभी पंचायत में ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत पहुंचे और लोगों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया. हमने यह कार्यक्रम भगवान बिरसा मुंडा की धरती उलिहातू से शुरू की थी, और आज सिदो कान्हू की धरती पर इस कार्यक्रम का समापन हो रहा है. हमारी झारखंडियों की सरकार जब 2019 में आई, उसके बाद से तो दो साल कोरोना ने बर्बाद कर दिया. इन बचे वर्षों में हमने काफी बेहतर काम किया है. अब कुछ दिनों में चुनाव की घंटी बजाने वाली है. दूसरे प्रदेश के नेता यहां आएंगे और आपको तरह-तरह का लालच देंगे, लेकिन आपको लालच में आना नहीं है और उनका जवाब वोट से देना है. वहीं, इससे पूर्व कार्यक्रम में स्वागत अभिभाषण उपायुक्त हेमंत सती ने दिया. जिसमें जिले में चल रही योजनाओं की जानकारी दी. 31184.923 लाख रुपये की योजनाओं का हुआ उद्घाटन व शिलान्यास: बरहेट के भोगनाडीह में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वर्चुअल माध्यम से क्षेत्र के लोगों को 31184.923 लाख रुपये की योजनाओं की सौगात दी. इस क्रम में 25688.086 लाख रुपये की 202 योजनाओं का शिलान्यास व 5496.923 लाख रुपये से 62 योजनाओं का उद्घाटन भी किया. परिसंपत्तियों का किया गया वितरण: कार्यक्रम में 3 लाख 32 हजार 192 लाभुकों के बीच 14441.449 लाख रुपये की परिसंपत्ति का वितरण किया गया. जिनमें झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का अगस्त एवं सितंबर माह का प्रथम किस्त 2,62,892 लाभुकों के बीच 2930.900 लाख रुपये खाते में भेजा गया. वहीं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 7 चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र भी दिया गया. ग्रामीण विकास विभाग के जेएसएलपीएस के द्वारा 113 लोगों के बीच 533.900 लख रुपये की चक्रीय निवेश निधि के तहत चेक सौंपा गया. मनरेगा अंतर्गत 27 रोजगार सेवकों को नियुक्ति पत्र दिया गया. मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तीन लाभुकों को चेक भी दिया गया. डीएमएफटी मद अंतर्गत कौशल विकास सह रोजगार सृजन के लिए जिला अंतर्गत 100 पीवीटीजी समुदाय के परिवारों को प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए चयन पत्र दिया गया. कार्यक्रम में हेमलाल मुर्मू बोले पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने राज्य के लोगों को बिजली बिल माफ किया, 200 यूनिट बिजली फ्री देने का भी काम किया है. विपक्षी कहते हैं कि यहां घुसपैठियों ने पांव पसारा है, लेकिन हम कहते हैं कि बॉर्डर की सुरक्षा का जिम्मा केंद्र सरकार के पास है. कार्यक्रम में सांसद विजय हांसदा ने कहा सांसद विजय हांसदा ने कहा कि झारखंड पहला ऐसा राज्य है, जहां यूनिवर्सल पेंशन लोगों को मिल रहा है. राज्य की आधी आबादी को झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत लाभान्वित भी किया जा रहा है. विपक्षी को यह हजम नहीं हो रहा है. वे गांव-गांव घूम कर यह भ्रम फैला रहे हैं कि यह केंद्र सरकार की योजना है. आने वाले समय में भी लोग अपना विश्वास हेमंत सोरेन पर बनाये रखें. बारिश से कीचड़ में फंसी बसें, लोग रहे परेशान : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यक्रम में साहिबगंज व पाकुड़ जिले के लोग भारी संख्या में भोगनाडीह पहुंचे थे. जिला प्रशासन द्वारा बस भी मुहैया कराया गया था.भारी बारिश की वजह से कार्यक्रम समाप्ति के बाद पार्किंग स्थल में रखे गये बस काफी समय तक कीचड़ में फंसे रहे. इस कार्यक्रम में बारिश के बावजूद दोनों जिलों की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था. मौके पर ये रहे उपस्थित मौके पर सांसद विजय हांसदा, महेशपुर विधायक प्रोफेसर स्टीफन मरांडी, लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश विलियम मरांडी, पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू, संताल परगना आयुक्त लालचंद डाडेल, डीआईजी संजीव कुमार, उपायुक्त हेमंत सती, एसपी अमित कुमार सिंह, डीएफओ संतोष कुमार गर्ग, डीडीसी सतीश चंद्रा के अलावे झामुमो साहिबगंज जिलाध्यक्ष शाहजहां अंसारी, प्रोफेसर नजरूल इस्लाम सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें