साहिबगंज. किसान देश की ताकत हैं कमजोरी नहीं. भारत के किसान कई देशों के लोगों के पेट भरते हैं. केवल इतना ही नहीं भारत की अर्थव्यवस्था में किसानों का महत्वपूर्ण योगदान भी है. ये बातें भारतीय हलधर किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह बिहार झारखंड के प्रभारी डॉक्टर शैलेश कुमार गिरी ने किसानों को संबोधित करते कही. शहर के रेलवे जेनरल इंस्टीट्यूट मैदान में भारतीय हलधर किसान यूनियन की सभा का आयोजन लक्ष्मण यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. कार्यक्रम में राष्ट्रीय प्रवक्ता बिहार झारखंड के प्रभारी डॉक्टर शैलेश कुमार गिरी ऑनलाइन माध्यम से जुड़कर लोगों को संबोधित किया. डॉक्टर गिरी ने कहा कि अपने खून-पसीने से भारत की अर्थव्यवस्था को सींचने वाला किसान आज बदहाली के कगार पर खड़े हैं. उन्होंने कहा कि किसानों की फसल बीमा योजना का 2008 से बकाया चल रहा है, जिसके लिए संघर्ष करने की जरूरत है. गिरि ने कहा कि किसान यूनियन अगर मजबूती के साथ खड़ा हो तो झारखंड में भी नौ सूत्री मांगों को लेकर सरकार को बाध्य किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि आज वक्त की मांग है कि किसानों को एक बैनर के नीचे एकजुट होने की आवश्यकता है. तभी हमारी अस्मिता बच पायेगी. मौके पर नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार यादव ने साहिबगंज के किसानों को एकजुट होकर फसल बीमा योजना समेत अन्य मांगों को लेकर आंदोलन करने की बात कही. मौके पर अजय कुमार यादव, लक्ष्मण यादव के अलावा रामप्रवेश यादव, मुन्ना यादव, रामनिवास यादव, मुनीलाल यादव, राम सिंहासन यादव, मन्नू यादव, रामदेव यादव, अजय यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है