21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण है जरूरी : मंत्री

जायजा. स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय कोयला और खान मंत्री पहुंचे फॉसिल्स पार्क

मंडरो. केंद्रीय कोयला और खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत शनिवार को मंडरो स्थित फॉसिल्स पार्क पहुंचे. जहां जीवाश्म अवशेषों का जायजा लिया. साथ ही मंडरो प्रखंड के गुर्मी व तारा पहाड़ पर प्रचुर मात्रा में पाये जाने जीवाश्म के बारे में जानकारी प्राप्त की. वहीं स्वच्छता पखवारा को लेकर फॉसिल्स पार्क परिसर में ही संयुक्त रूप से स्वच्छता अभियान झाड़ू चलाकर किया. वहीं, कार्यक्रम स्थल पर नीति आयोग की ओर से संचालित आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम अंतर्गत संपूर्णता अभियान के तहत प्रखंड स्तरीय मधुमेह एवं रक्तचाप जांच शिविर भी का भी आयोजन किया गया, जहां लोगों ने इलाज कराया. एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत किया गया पौधरोपण मंडरो. एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत केंद्रीय खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे, उप महानिदेशक भारतीय भू वैज्ञानिक सर्वेक्षण अखोड़ी विश्व प्रिया, डीएफओ प्रबल गर्ग और मंडरो बीडीओ मेघनाथ उरांव की ओर से पांच पौधे लगाये गये. वहीं, खान राज्य मंत्री दुबे ने कहा कि पौधरोपण करने से भविष्य में हमारा पर्यावरण हरा भरा रहेगा. इस दौरान फॉसिल्स पार्क परिसर के मेन गेट के पास केंद्रीय मंत्री जीएसआइ के भू-वैज्ञानिक विरासत स्थल के तौर पर चयनित होने के उपलक्ष्य में पत्थर पट्टिका का भी अनावरण किया गया. दस टीबी मरीजों के बीच किया कंबल वितरित मंडरो पहुंचे केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कार्यक्रम संपन्न होने के पश्चात 10 पहाड़िया आदिम जनजाति जो टीवी रोग से ग्रसित थे वैसे मरीजों के बीच कंबल वितरण करने का कार्य किया गया. इस दौरान पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम भी मंडरो पहुंचे और केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री से मुलाकात कर इलाके से अवगत कराया. सांस्कृतिक कला भवन में मंत्री ने किया लोगों को संबोधित स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अंतर्गत कार्यक्रम के दौरान पौधा रोपण और पत्थर पट्टिका का अनावरण कार्यक्रम संपन्न होने के पश्चात मंडरो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित सांस्कृतिक कला भवन में बने मंच पर पहुंचे जहां उपस्थित लोगों को केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने संबोधित करते हुए कहा की हम सभी स्वच्छता के प्रति जागरूक और सजग रहना होगा तभी हम सभी स्वस्थ रह सकेंगे, भारत सरकार के द्वारा कई योजनाएं चलाई चला रही है जिसका लाभ युवा वर्ग के लकड़े व लड़कियां उठा रही है. हमारा भारत विकसित, सुंदर और स्वस्थ बने यही हम सभी का सोच है. वही कार्य में भारतीय भू वैज्ञानिक अखोडी विश्व प्रिया ने कहा की जिस प्रकार से मंडरो के तारा व गुर्मी पहाड़ों में फॉसिल्स पाया गया है. इसे वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भविष्य के लिए इसे संरक्षित करने की जरुरत है. इसके लिए भी पहल किया जा रहा है. ताकि यहां पर मिलने वाले फॉसिल्स को बचाया जा सके. मौके पर डीएमओ कृष्ण कुमार किस्कू, मंडरो बीडीओ मेघनाथ उरांव, नीति आयोग के मनीष कुमार, वन विभाग के वन रक्षी अखिलेश मरांडी, पप्पू कुमार, ठाकुरगंगटी भाजपा प्रखंड उपाध्यक्ष कुंदन भगत के अलावा समीम खान, मनोज हांसदा, वशीम आलम मौजूद थे. फोटो नं 21 एसबीजी 7 है कैप्सन – शनिवार को सतीश चंद्र दुबे सेवा पखवाड़ा के रूप में यह कार्यक्रम मनाया जा रहा है. सबको लगना चाहिए कि स्वच्छता बिना आप स्वस्थ नहीं है. कहा कि मंडरो के फॉसिल्स पार्क में आकर बहुत अच्छा लगा बहुत सुंदर है, प्राकृतिक का सब कुछ यहां दिखता है, आने वाले समय में इससे बेहतर झारखंड बने इससे बेहतर यहां पर काम हो इसके लिए जरूर प्रयास करेंगे. – सतीश चंद्र दुबे, केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री फोटो नं 21 एसबीजी 8 है कैप्सन – शनिवार को अखोरी विश्व प्रिय भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण में जिले के मंडरो प्रखंड के तारा पहाड़ वास्कोबेड़ो, गुर्मी पहाड़ गांव व उनके पास राजमहल संरचना में पाये जाने वाले वनस्पति जीवाश्मों को लेकर 2014 में ही भू-वैज्ञानिकों ने फॉसिल्स को धरोहर के रूप में इसे चिह्नित किया गया था. जिसे संरक्षित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा एक अच्छे पार्क का निर्माण कराया गया है. लोग यहां आकर फॉसिल्स के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं. इसके बारे में लोग जान पाते हैं कि इसका निर्माण कैसे हुआ था और इसका महत्व क्या है. – अखोरी विश्व प्रिय, उप महानिदेशक भारतीय भू वैज्ञानिक सर्वेक्षण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें