16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमरिया गांव में लोगों के स्वास्थ्य की हुई जांच, मृत बच्ची के माता-पिता से लिया गया बयान

बीडीओ-सीओ ने लोगों को बीमारी के प्रति सजग रहने के लिए किया जागरूक

साहिबगंज/मंडरो. डीसी के निर्देश पर बुधवार को मंडरो बीडीओ मेघनाथ उरांव, सीओ पंकज कुमार भगत व स्वास्थ्य विभाग की टीम सिमरिया गांव पहुंचकर लोगों को एकत्रित कर बीमारी से संबंधित सभी की जांच करायी. बीडीओ व सीओ ने कहा कि किसी प्रकार से यहां के लोग और पहाड़ों पर रहने वाले कोई बीमार पड़ते हैं तो सबसे पहले अपना इलाज सरकारी अस्पताल में ही करायें, ना की इधर-उधर. अपने सहिया या सहिया साथी को भी सूचित करने की बात कही. सिमरिया गांव में मथियस पहाड़िया, पिता सूरजा पहाड़िया, पत्नी नाहोमी पहाड़िन की पुत्री गोडरीन पहाड़िन (छह वर्ष) की मौत सोमवार की दोपहर एक बजकर 30 मिनट पर सदर हॉस्पिटल साहिबगंज में हो गयी थी. इस संबंध में ग्राम सिमरिया में ग्राम प्रधान व ग्रामीणों की उपस्थिति में मृतका गोदरीन पहाड़िन, पिता मथियस पहाड़िया की मौत व इलाज के संबंध में जानकारी ली. कहा गया कि शुक्रवार छह सितंबर को बीमार होने पर अलीराज (राज मेडिकल महादेवगंज) गांव में ब्रेन मलेरिया की दवाई दी गयी. दवाई देने के बाद बच्ची ठीक हो गयी थी. इसके दूसरे दिन शनिवार को खून जांच कराने अलीराज (राज मेडिकल महादेवगंज) के यहां गया था. उस दिन एक सूई दिया गया. अगले दिन रविवार को बच्ची को लेकर जांच रिपोर्ट लाने के लिए 08 सितंबर को लगभग 12:30 बजे गया था. उस दिन रिपोर्ट देखकर अलीराज की ओर से दो सूई और दवाई दी गयी. वहां से आने के बाद घर रात में अचानक तबीयत होने लगी. पुनः अगले लगभग 11:00 बजे दिन में सोमवार बच्ची को अलीराज के पास ले गया. बच्ची को देखने के बाद वह बच्ची को सदर हॉस्पिटल साहिबगंज भेज दिया. वहां लगभग 12:30 बजे दिन में पहुंचने के बाद डॉक्टर को दिखाने के लिए बच्ची को रोते हुए इधर-उधर में भटक रहा था, जिसमें उसका सांस फूलने लगा. बताया कि पहुंचने पर इमरजेंसी था. कुछ देर में डॉक्टर चले गये. बच्ची को नहीं देखा और अपने चैंबर से निकलकर बाहर चले गये. उसके कुछ समय बाद बच्ची शांत हो गयी. डॉक्टर के वापस आने के बाद जब बच्ची को डॉक्टर से दिखलाने के बाद डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. मौके पर कई ग्रामीण उपस्थित थे. सिमरिया गांव में मूलभूत सुविधाओं की है कमी फोटो 11 एसबीजी 10,12 है कैप्सन – बुधवार को लोगों से बात करते बीडीओ साहिबगंज. मंडरो प्रखंड के दामीन भिठ्ठा पंचायत अंतर्गत सिमरिया गांव में 15 घर है, जिसमें 61 लोग रहे हैं. यहां मूलभूत सुविधाओं की घोर कमी है. इस वजह से सोमवार 9 अगस्त को छह वर्षीय गोमदी पहाडिन अपने पिता मथियस मालतो के गोद में दम तोड दी थी. इसके बाद मृत बच्ची के पिता ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया था. साहिबगंज डीसी ने टीम गठित कर मामले की जांच करने का निर्देश दिया था. बुधवार को जांच टीम में शामिल बीडीओ मेघनाथ उरांव, सीओ पंकज कुमार भगत व एमटीएस प्रवीर कुमार सिन्हा सिमरिया गांव पहुंच कर मृत बच्ची के पिता मिथियस मालतो से घटना को लेकर पूछताछ कर जानकारी प्राप्त की. एक रिपोर्ट तैयार किया. बताया कि रिपोर्ट डीसी को सौंपा जायेगा. क्या कहते हैं ग्रामीण फोटो 11 एसबीजी 15 है कैप्सन – बुधवार को साली पहाडिन इस गांव में पीने के पानी के लिए जलमीनार नहीं है. इस वजह से कुआं से पानी ला कर पीने को बेबस हैं. -साली पहाडिन फोटो 11 एसबीजी 16 है कैप्सन – बुधवार को नाहोमी पहाडिन अगर समय रहते डॉक्टर इलाज कर देते तो मेरी पुत्री आज जिंदा रहती. डॉक्टर की लापरवाही से बच्ची की जान की गयी है. -नाहोमी पहाडिन, मृतका की मां फोटो 11 एसबीजी 17 है कैप्सन – बुधवार को जबरी पहाडिन यहां कोई बीमार पड़ता है तो अस्पताल तक जाने लिए वाहन की सुविधा नहीं मिल पाती है. पैदल ही अस्पताल जाना पड़ता है. -जबरी पहाडिन फोटो 11 एसबीजी 18 है कैप्सन – बुधवार को सोमरा पहाडियां इस गांव में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होता रहे. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ध्यान देने की आवश्यकता है. ताकी इस तरह की घटना ना हो सके. -सोमरा पहाड़िया, ग्राम प्रधान, सिमरिया फोटो 11 एसबीजी 19 है कैप्सन – बुधवार को प्रेमी पहाडिन सिमरिया गांव में स्वास्थ्य विभाग एक भी मच्छर दानी का वितरण नहीं किया है. यदि मच्छरदानी रहता है तो बीमारी से बचने में मदद मिलती. -प्रेमी पहाडिन क्या कहते हैं बीडीओ बीडीओ ने कहा कि डीसी के निर्देश पर यहां जांच की गयी है. रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपा जायेगा. इस गांव में आवास का लाभ दिया गया है. पानी, सड़क, चिकित्सा आदि को जल्द ही दुरुस्त करा दिया जायेगा. -मेघनाथ उरांव, बीडीओ 51 लोगों की हुई मलेरिया की जांच, तीन मिले पाॅजिटिव फोटो 11 एसबीजी 20 है कैप्सन – बुधवार को जांच करते टीम के सदस्यगण साहिबगंज- एमटीएस प्रवीर कुमार सिन्हा व बीपीएम ब्रज किशोर राणा के नेतृत्व में कैंप लगाकर कुल 51 लोगों की मलेरिया जांच किट के माध्यम स्वास्थ्य जांच की गयी, जिसमें कुल तीन लोग पाॅजिटिव पाये गये. और 48 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव पायी गयी है. एमटीएस प्रवीर कुमार सिन्हा ने बताया कि पाॅजिटिव आए मरीज का इलाज इसी गांव में एमपीडब्ल्यू ओमप्रकाश मंडल की उपस्थिति में शुरू कराया दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें