15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hool Diwas: साहिबगंज में भाजपा को मशाल जुलूस निकालने से रोका, 15 मिनट तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा

साहिबगंज में भाजपा कार्यकर्ताओं का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला जब प्रशासन ने उन्हें आगे जाने से रोक दिया. जिसका पार्टी ने जोरदार विरोध किया.

साहिबगंज : हूल दिवस पर साहिबगंज के बरहेट में झामुमो और भाजपा कार्यकर्ताओं ने अलग अलग समय पर मशाल जुलूस निकाला. दोनों दलों के नेताओं ने ये जुलूस सिदो कान्हू के शहीद स्थल पंचकठिया से निकाला था. इस दौरान बीजेपी नेताओं की प्रशासन के साथ हल्की नोंक झोंक हुई. हुआ यूं कि जब पार्टी कार्यकर्ताओं का दल हॉस्पिटल गेट के पास पहुंचा तो प्रशासन ने आगे जाने से रोक दिया. जिसका पार्टी कार्यकर्ताओं ने इसका जोरदार विरोध किया. 15 मिनट तक यहां पर हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. इसके बाद प्रशासन ने सभी को आगे जाने दिया.

भाजपा ने प्रशासन पर लगाया गंभीर आरोप

इस मामले में साहिबगंज भाजपा जिला अध्यक्ष उज्ज्वल मंडल से बात की गयी तो उन्होंने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन झामुमो के इशारे पर काम कर रही है. आज तक हमें कभी सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने से लिए नहीं रोका गया. लेकिन इस बार प्रशासन अपनी मनमानी कर रहा है. ये ठीक नहीं है.

झामुमो ने हेमलाल मुर्मू के नेतृत्व में निकाला जुलूस

झामुमो कार्यकर्ताओं ने हेमलाल मुर्मू के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाला. सभी कार्यकर्ता अपने-अपने हाथों में मशाल लेकर पंचकठिया से पैदल भोगनाडीह के लिए निकले थे. पूर्व मंत्री हेमलाल ने कहा कि सिदो कान्हू के शहीद स्थल पर पुष्प अर्पित कर नमन करते हुए सभी कार्यकर्ता अपने-अपने हाथों में मसाल लेकर जुलूस के रूप में भोगनाडीह पहुंचे हैं.

वहां पर हम लोग सिदो कान्हू के प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन, सांसद विजय हांसदा भी हेलीकाप्टर से कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे. मौके पर झामुमो के वरिष्ठ नेता एमटी राजा, जिलाध्यक्ष शाहजहां अंसारी, नज़रुल इस्लाम सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Also Read: Jharkhand Crime: साहिबगंज में 9 साल की मासूम से दरिंदगी के बाद बेरहमी से हत्या का खुलासा, एक को जेल, तीन भेजे गए रिमांड होम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें