17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीसी ने होम वोटिंग, रिसीविंग सेंटर व कमीशनिंग कार्य का लिया जायजा

पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाये गये रिसीविंग सेंटर में चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण

साहिबगंज. विधानसभा चुनाव निष्पक्ष, निर्भीक व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी हेमंत सती ने जिले में चल रहे होम वोटिंग कार्य का निरीक्षण किया. इस क्रम में राजमहल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के 85 वरिष्ठ मतदाता अंजनी कुमार सिन्हा से मिले, उन्हें पुष्प देकर लोकतंत्र के पर्व में सम्मिलित होने को लेकर आभार प्रकट किया. डीसी ने माइक्रो आब्जर्वर, पीठासीन पदाधिकारी को होम वोटिंग से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. इसके बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाये गये रिसीविंग सेंटर में चल रहे कार्यों का जायजा लिया. सामग्री कोषांग का निरीक्षण किया. निर्वाचन आयोग के द्वारा दिये गये निर्वाचन कार्य से जुड़ी सामग्री का अवलोकन किया. चुनाव को लेकर इवीएम, वीवीपेट की कमीशनिंग आज से प्रारंभ किया गया. बरहेट के सामान्य प्रेक्षक मजीद खलील अहमद ड्राबु, जिला निर्वाचन पदाधिकारी हेमंत सती ने सीयू,बीयू व वीवीपैट के द्वितीय रेंडमाइजेशन के बाद कमीशनिंग का कार्य का जायजा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें