Jharkhand News|भोगनाडीह (साहिबगंज), विकास कुमार : हूल दिवस पर सिदो-कान्हू के गांव में हेमंत सोरेन जिंदाबाद के नारे लगाए गए. वहां मौजूद लोगों ने हेमंत सोरेन जिंदाबाद के साथ-साथ झामुमो जिंदाबाद के भी नारे लगाए. रविवार (30 जून) को हूल दिवस पर सिदो-कान्हू और फूलो-झानो को श्रद्धांजलि देने के लिए हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन और झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के साथ भोगनाडीह के पंचकठिया पहुंचे थे.
सिदो-कान्हू को चंपाई सोरेन, हेमंत सोरेन और कल्पना ने दी श्रद्धांजलि
झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन ने साहिबगंज जिले के बरहेड स्थित भोगनाडीह में सिदो-कान्हू को श्रद्धांजलि दी. हूल दिवस पर चंपाई सोरेन और हेमंत सोरेन के साथ मंत्री बसंत सोरेन, महगामा विधायक दीपिका सिंह पांडेय, सांसद विजय हांसदा सहित अन्य नेता भी पंचकठिया पहुंचे थे.
बुके देकर अधिकारियों ने हेलीपैड पर किया चंपाई सोरेन का स्वागत
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का कमिशनर लालचंद डाडेल, दुमका प्रक्षेत्र के डीआईजी संजीव कुमार, उपायुक्त हेमंत सती, एसपी कुमार गौरव ने हेलीपैड पर बुके देकर स्वागत किया. इसके बाद जवानों ने सीएम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया.
फूलो-झानो की प्रतिमा का हुआ अनावरण
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित अन्य ने सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. सीएम ने फूलो-झानो की प्रतिमा का अनावरण किया. इसके बाद सभी पंचकठिया स्थित क्रांति स्थल पहुंचे और पुष्प अर्पित कर नमन किया. नेताओं ने शहीदों के परिजनों से मुलाकात भी की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हेमंत सोरेन सोरेन जिंदाबाद, झामुमो जिंदाबाद के नारे लगाए.
Also Read
Hul Diwas: हूल कोई विद्रोह नहीं, अंग्रेजों, जमींदारों और महाजनों के खिलाफ युद्ध था
Hool Diwas: साहिबगंज में भाजपा को मशाल जुलूस निकालने से रोका, 15 मिनट तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा