पतना. झामुमो की स्टार प्रचारक सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने राजमहल लोकसभा संसदीय क्षेत्र में झामुमो की हैट्रिक जीत को लेकर पूरी ताकत झोंक दी है. शनिवार को रांची हरमू स्थित संत फ्रांसिस स्कूल के बूथ पर मतदान करने के बाद महेशपुर के काजिरकोड़ा में उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उसके बाद वहां से हैलीकॉप्टर से पतना आवासीय कार्यालय परिसर पहुंची. जहां पहुंचने के तुरंत बाद उन्होंने स्थानीय पांच पंचायतों की महिलाओं के साथ बैठक की. इसके बाद तुरंत बाद उन्होंने पतना प्रखंड के झामुमो प्रखंड कमेटी व सभी 13 पंचायतों के अध्यक्ष, सचिव के साथ भी बैठक की और चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की. महिलाओं के साथ बैठक में उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोला, कहा कि आपके विधायक हेमंत सोरेन जब भी पतना आते थे, तो वे क्षेत्रवासियों से सीधे मिलकर उनकी समस्या सुनते थे और उनका तुरंत समाधान करते थे. उनको यहां के लोगों का साथ व प्यार मिलता था. जिसे बीजेपी वाले देख नहीं पायी और केंद्र सरकार के इशारे पर षड्यंत्र रचकर जांच एजेंसियों के द्वारा उन्हें जेल भिजवा दिया. वहीं, कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में उन्होंने राजमहल में झामुमो की हैट्रिक जीत को लेकर जोश भरा तथा पार्टी के प्रत्याशी विजय हांसदा को भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प दिलाया. मौके पर सुरेश टुडू, गुरू हेम्ब्रम, संजय गोस्वामी, मो शहबाज, महेश साहा, जितेंद्र यादव, राजू यादव, अख्तर आलम, राजेश यादव, जयदेव साहा, समीर दास, वसीम अकरम, शमशेर मोमिन, बिरजू सोरेन, दिनेश कर्मकार, संदीप भगत सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है