21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

156 पीस कैन बीयर व विदेशी शराब के साथ तीन शख्स को आरपीएफ ने ट्रेन से किया गिरफ्तार

मालदा डिवीजन के बोनीडांगा रेलवे स्टेशन पर रेल पुलिस की छापेमारी

बरहरवा. मालदा डिवीजन अंतर्गत बरहरवा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक से होकर गुजर रही न्यू दिल्ली स्पेशल ट्रेन (03413) से अवैध रूप से बिहार ले जा रही विदेशी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, उक्त ट्रेन से तीन संदिग्ध व्यक्ति फरक्का रेलवे स्टेशन से बिहार की ओर जा रहे थे. गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ के जवानों ने ट्रेन के बोनीडांगा रेलवे स्टेशन पार करने के बाद जनरल कोच में छापेमारी की, जहां से तीन पिट्ठू बैग के साथ तीनों को हिरासत में लिया गया. बैग को खोलने के बाद विभिन्न ब्रांडों के कैन, ट्रेटा पैक बीयर और विदेशी शराब पायी गयी, जिसके बाद बरहरवा आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार को इसकी सूचना दी गयी. ट्रेन के बरहरवा रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद एसआइ एलबी मांझी और हेड कांस्टेबल बी के यादव के सहयोग से तीनों को आरपीएफ पोस्ट लाया गया. जांचोपरांत मुंगेर जिला के नया गांव ईस्ट कॉलोनी जमालपुर निवासी रवि कुमार के पास से हेवर्ड 5000 प्रीमियम स्ट्रॉन्ग 35 कैन बीयर, लखीसराय निवासी छोटू कुमार के पास से 36 पीस बडवाइजर मैगनम बीयर, मुंगेर जिला निवासी टिंकू साव के पास से 85 पीस ऑफिसर्स च्वॉइस इलाइट व्हिस्की बरामद किया गया. बरामद किये बीयर व शराब की अनुमानित कीमत 20 हजार 300 रूपये है. वहीं, बरामद शराब को साहिबगंज उत्पाद विभाग को सौंपा गया तथा गिरफ्तार आरोपितों को आगे की कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग को सौंपा गया. मौके पर एएसआई मुन्ना परवत, सीआईबी मालदा के आईपीएफ एम के सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें