साहिबगंज. जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत चानन घाट पर नहाने के दौरान डूबे युवक को एनडीआरएफ की टीम ने करीब 34 घंटे की खोजबीन के बाद बाहर निकाला, उसे अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. इसके पूर्व दूसरे दिन सुबह से ही स्थानीय गोताखोर व ग्रामीणों की मदद से युवक की खोजबीन की गयी. थाना प्रभारी अनिश पांडे ने बताया कि पहले दिन ही युवक के खोजबीन के मामले में वरीय अधिकारियों को निर्देश पर एनडीआरएफ की टीम को बुलाने की बात कही गयी. इसको लेकर पत्राचार भी किया गया. मंगलवार दोपहर करीब दो बजे टीम साहिबगंज पहुंची थी. महज एक घंटे के अंदर युवक को पानी से खोज कर निकाल लिया. युवक की मौत की खबर सुनकर परिजनों में रो-रोकर बुरा हाल है. गौरतलब है कि सूर्य उपासना का महापर्व चैती छठ पूजा के दूसरे दिन अर्द्ध देने चानन घाट पर गया युवक नहाने के दौरान गंगा नदी में डूब गया था. सूचना पाते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी व जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी खोजबीन कराने के प्रयास में जुट गये थे. स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक को पानी में खोजने की प्रयास लगातार किया जा रहा था. सूचना मिलते ही एसडीओ अंगारनाथ स्वर्णकार भी पहुंचे. मोटर बोट की व्यवस्था कराकर बालक को पानी में खोजने के प्रयास में किया था. युवक सागर कुमार (18) प्रेम नगर निवासी राजू कुमार का पुत्र था. चानन घाट अर्घ्य दिलाने गया था. तभी नहाने के दौरान गहरे पानी में चला गया.
एनडीआरएफ की टीम ने गंगा में डूबे युवक का शव निकाला
नहाने के दौरान चानन घाट पर डूब गया था, 34 घंटे तक की गयी खोजबीन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement