24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के इस स्टेशन में 8 साल बाद रुकी पैसेंजर ट्रेन, लोगों के आंदोलन से झुका रेलवे

साहिबगंज जिले के मुरली हॉल्ट स्टेशन पर अब 8 साल के बाद एक बार फिर से पैसेंजर ट्रेन का ठहराव हुआ. राजमहल विधायक अनंत ओझा ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया.

साहिबगंज, मो हसामुद्दीन : तीनपहाड़- मालदा रेल मंडल के तीनपहाड़-राजमहल रेल खंड पर मुरली हॉल्ट स्टेशन पर रविवार को तीनपहाड़ राजमहल पैसेंजर ट्रेन का ठहराव हो गया. ट्रेन को मुख्य अतिथि  क्षेत्रीय विधायक अनंत कुमार ओझा, मालदा मंडल के एडीआरएम शिव कुमार प्रसाद, सीनियर डीसीएम सुदेव भट्टाचार्य ने इस ट्रेन को मुरली हाल्ट स्टेशन से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.

वर्षों की मांग को किया पूरा : अनंत ओझा

इस दौरान विधायक ने कहा कि मुरली हाॅल्ट स्टेशन क्षेत्र के लोगो की वर्षो से मांग थी कि तीनपहाड़-राजमहल ट्रेन का ठहराव जो आज पूरा हुआ. कुछ कारणों से इस ट्रेन को मुरली हाल्ट में ठहराव को रेल विभाग द्वारा बंद कर दिया गया था. लेकिन इसके लिए काफी प्रयास किया गया. इसके लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव द्वारा इस ट्रेन का यहां ठहराव दिया गया. ट्रेन का ठहराव नहीं होने से राजमहल तीनपहाड़ जाने में लोगों को काफी परेशानी होती थी. इसको लेकर लोगों में गुस्सा भी था. छात्रों को पढ़ने के लिए आने जाने में दिक्कतें थी. आज वह कठिनाई दूर हुई है. लोगों का सपना पूरा हुआ है. इस कार्य के लिए मालदा डिवीजन के अधिकारियों ने भी सहयोग किया. ट्रेन ठहराव की सूचना बीते शनिवार को मिली जिसको लेकर वार्ता कर तुरंत ठहराव की बात कही गयी और ट्रेन ठहराव किया गया.

एडीआरएम ने कहा सुविधा मुहैया कराने के लिए रेलवे तत्पर

वहीं मालदा मंडल एडीआरएम ने कहा कि रेल हमेशा ही लोगों को सुविधा मुहैया कराने को तत्पर है. देश के नागरिकों की सेवा के लिए रेल है. मुरली हॉल्ट पर टीआर पैसेंजर का ठहराव एक ऐतिहासिक कार्य है. विधायक अनंत ओझा के प्रयास से ठहराव हुआ है. आने वाले दिनों में यहां रेलवे द्वारा और सुविधा दिया जाएगा. ट्रेन के ठहराव से लोगो के आवागमन में सुविधा मिलेगी. इस स्टेशन पर बिजली सहित अन्य सुविधा दी जाएगी. रेलवे हमेशा ही यात्री की सुविधा को ध्यान में रखता है. यहां ट्रेन की ठहराव से लोगों में खुशी दिख रही है. अभी यात्रियों के लिए टिकट की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है. जल्दी में ठहराव हुआ है लेकिन तुरंत ही टिकट काउंटर की व्यवस्था होगी .

तत्काल टिकट की हुई व्यवस्था

रेल मंडल द्वारा मुरली हाल्ट पर ट्रेन ठहराव के साथ तत्कालीन टिकट का व्यवस्था किया गया था. वहां काउंटर पर मौजूद टिकट कर्मी विवेक कुमार से तीनपहाड़ निवासी अब्दुल्लह अंसारी ने राजमहल का टिकट खरीदा. इसके बाद अन्य लोगों ने भी टिकट खरीद कर राजमहल की यात्रा की. इस दौरान टिकट कर्मी ने बताया कि दोपहर तक 30 फाइल टिकट की बिक्री हो चुकी है. लेकिन अभी शाम तक और होगा.

8 साल बाद हुआ ट्रेन का ठहराव

तीनपहाड़ राजमहल रेल खंड के मुरली हाल्ट स्टेशन पर 1975 से तीनपहाड़ राजमहल पैसेंजर ट्रेन ठहराव हो रहा था. जिससे लोगों को राजमहल तीनपहाड़ आने जाने में सुविधा हो रही थी. लेकिन अचानक रेलवे द्वारा 13 मई 2016 से मुरली हाल्ट स्टेशन पर इस ट्रेन का ठहराव को बंद कर दिया. जिससे लोगो काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इसको लेकर आसपास के लोगों ने मालदा डीआरएम को कई बार आवेदन दिया गया. लेकिन ठहराव नहीं हो सका. रेलवे द्वारा आमदनी नहीं होने का हवाला देकर बंद कर दिया गया. इसको लेकर लोगों ने तीनपहाड़ और राजमहल रेलवे टिकट काउंटर से मंथली टिकट भी कटाया लेकिन फायदा कुछ नही हुआ.

मुरली हॉल्ट संघर्ष समिति बनाई

अंत मे आसपास के लोगो ने मुरली हाल्ट संघर्ष विकास समिति बनाया और उसी के बैनर तले  23 जून 2016 से आंदोलन शुरू कर दिया. लेकिन फिर भी फायदा नहीं हुआ और 11 अगस्त 2016 को मुरली हाल्ट में रेल का चक्का जाम कर दिया. इसको लेकर रेल प्रसासन द्वारा कई लोगो पर केस किया जिसमें गणेश मंडल, सिगेश्व यादव,रंजीत साहा, विष्णु राय और दिलचंद मंडल पर मामला दर्ज किया गया था. फिर भी आंदोलन जारी रहा. फिर लोगों ने 2019 के लोकसभा चुनाव का वोट बहिष्कार का मन बनाया और गांव में बैनर लगा दिया. लेकिन राजनीतिक पार्टी के नेताओ के प्रयास से वोट बहिष्कार नहीं हुआ. लेकिन वोट प्रतिशत कम हुआ. उसके बाद वर्तमान विधायक ने इस मुद्दे पर पहल किया और 13 अक्टूबर 2024 को तीनपहाड़ राजमहल पैसेंजर ट्रेन का ठहराव मुरली हाल्ट में हुआ. जिससे लोगो में काफी खुशी नजर आई.

Also Read: झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक आलमगीर आलम के निजी सचिव के भाई की मौत, दुर्घटना में 4 अन्य परिजन घायल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें