20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहिबगंज जिले में हो एनडीआरएफ की स्थायी व्यवस्था, बाढ़ की समस्या से मिले निजात, बने गार्डवाल

प्रभात संवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों ने राखी अपनी राय कहा

साहिबगंज. शहर के पुरानी साहिबगंज स्थित पुस्तकालय के सभागार में बुधवार को प्रभात खबर संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस संवाद में झारखंड का एकमात्र जिले साहिबगंज में बाढ़ की समस्या प्रमुखता से उठायी गयी. सभी ने बाढ़ की समस्या का जल्द हल करने की अपील जनप्रतिनिधि व विभाग से की. लोगों का कहना था कि जिला गंगा तटीय होने के कारण प्रतिवर्ष बाढ़ की चपेट में आ जाता है. जिससे गांव-गांव के तबाह होते हैं. इतना ही नहीं पानी के बढ़ने के कारण कई बार लोगों के डूबने के कारण मृत्यु भी हो जाती है. इसीलिए साहिबगंज में एनडीआरएफ की स्थायी टीम की व्यवस्था होनी चाहिए. लोगों ने कहा कि ओझा टोली से लेकर मंदिर तक गार्डवाल की व्यवस्था होनी चाहिए, जिससे बाढ़ के समय होने वाले किसी भी खतरे से बचा जा सके. सड़क, बिजली एवं सफाई व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता है. वहीं, वार्ड पार्षद कौशल किशोर ओझा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का विषय प्रवेश ब्यूरो प्रभारी सुनील ठाकुर ने किया. जबकि संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रतिनिधि गोपाल श्रीवास्तव ने किया. इस अवसर पर वार्ड पार्षद कौशल किशोर ओझा के अलावा संजय पांडे, देवकांत ओझा, रंजीत रजक, राजीव ओझा, राम शृंगार ओझा, चतुरी चौधरी, शंकर चौधरी, सुनीता देवी, रुबी देवी, निर्भय कुमार ओझा, शंकर चौधरी आदि उपस्थित रहे. क्या कहते हैं ग्रामीण फोटो नं 28 एसबीजी 2 है कैप्सन – बुधवार कोकौशल किशोर ओझा पूर्व में नगर परिषद की ओर से वार्ड की साफ सफाई की जाती थी. पर कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति के बाद पुरानी साहिबगंज के क्षेत्र में नियमित सफाई कर्मी की नियुक्ति नहीं की गयी है. वार्ड में हमेशा गंदगी पसरी है. नप को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है – कौशल किशोर ओझा, वार्ड पार्षद फोटो नं 28 एसबीजी 3 है कैप्सन – बुधवार को राजीव कुमार ओझा बाढ़ एवं कटाव की स्थायी व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन को सोचने की आवश्यकता है. पुरानी साहिबगंज से चानन तक गंगा कटाव विशेष कर बाढ़ के समय में काफी तेजी से होता है, जिसका समाधान जरूरी है. – राजीव कुमार ओझा, स्थानीय ग्रामीण फोटो नं 28 एसबीजी 4 है कैप्सन – बुधवार कोश्रीकांत ओझा शहर के पुरानी साहिबगंज मुहल्ले क्षेत्र में सड़क पर साफ सफाई की स्थिति ठीक नहीं है. वार्ड के नाला तक की सफाई की स्थिति काफी खराब है. बिजली के पल की तार को बदलने की जरूरत है. – श्रीकांत ओझा, स्थानीय ग्रामीण फोटो नं 28 एसबीजी 5 है कैप्सन – बुधवार को संजय पांडे गंगा में प्रतिवर्ष होने वाली दुर्घटना को देखते हुए साहिबगंज में एनडीआरएफ की स्थायी टीम की व्यवस्था की जानी चाहिए ताकि किसी भी आपदा की स्थिति में तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया जा सके. – संजय पांडे, सामाजिक कार्यकर्ता फोटो नं 28 एसबीजी 6 है कैप्सन – बुधवार कोरंजीत रजक साहिबगंज शहर में 2012 में शुरू किए गए पेयजल योजना अभी तक पूरी नहीं हो पायी. वर्तमान में पेयजल योजना के काम को लेकर सड़क की स्थिति बदहाल होती जा रही है. जिला प्रशासन को इसपर अविलंब ध्यान देने की जरूरत है. – रंजीत रजक, स्थानीय ग्रामीण फोटो नं 28 एसबीजी 7 है कैप्सन – बुधवार को महेश ओझा घर-घर नल जल योजना लंबे समय से पूर्ण होने के इंतजार में शहरवासी लगे हुए हैं. इस क्षेत्र में पेयजल की काफी समस्या है, जिसे दूर किया जाना चाहिए. ताकि बाशिदें को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सके. – महेश ओझा, स्थानीय ग्रामीण फोटो नं 28 एसबीजी 8 है कैप्सन – बुधवार कोसुनीता देवी सड़क जर्जर स्थिति में है. गालियों तक बदहाल है. विभाग व जनप्रतिनिधि तक का ध्यान नहीं जा रहा है. सड़क की व्यवस्था सुधारी नहीं होने से पूरे शहर में जहां-तहां जाम की भी समस्या लगी रहती है. – सुनीता देवी, ग्रामीण फोटो नं 28 एसबीजी 9 है कैप्सन – बुधवार कोरूबी देवी बाढ़ के समय गंगा के तटीय क्षेत्र के ग्रामीण सहित शहरी इलाके भी प्रभावित होते हैं, जिसका सीधा असर लोगों के जनजीवन पर पड़ता है. विशेष कर किसान इससे प्रभावित रहते हैं. किसान के हित में काम करने की जरूरत है. – रूबी देवी, ग्रामीण फोटो नं 28 एसबीजी 10 है कैप्सन – बुधवार को शंकर चौधरी पुरानी साहिबगंज और चानन के लोग मत्स्य व्यवसाय से भी जुड़े हुए हैं. ऐसे में सरकार को मत्स्य व्यवसाय के प्रोत्साहन के लिए भी जरूरी कदम उठाना चाहिए. ताकि सीधा लाभ मत्स्य व्यवसायियों को मिल सके यह प्रयास होना चाहिए. – शंकर चौधरी, ग्रामीण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें