बरहेट. थाना क्षेत्र अंतर्गत भादुडीह गांव में एक 55 वर्षीय वृद्ध महिला का शव तालाब से पुलिस ने बरामद किया. उक्त महिला की पहचान भादुडीह गांव की ही मरांगमय किस्कू के रूप में हुयी. मिली जानकरी के अनुसार, रविवार की सुबह गांव के तालाब में ग्रामीणों ने शव को तैरता देखा, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने बरहेट थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही बरहेट थाना प्रभारी पवन कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे एवं शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल साहिबगंज भेज दिया. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, उक्त महिला की तीन पुत्रियां हैं. तीनों की शादी हो चुकी है. उसके पति का देहांत बीते कुछ दिन पहले हुआ. वह फिलहाल घर में अकेली रह रही थी. सूत्रों के अनुसार, बीते दिन उसकी एक पुत्री एवं दामाद घर आये हुये थे, और किसी बात को लेकर आपस में विवाद भी हुआ था. जिसके बाद अगली सुबह वृद्धा का शव तालाब से बरामद किया गया. फिलहाल, पुलिस हत्या के एंगल पर जांच कर रही है. थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि वृद्ध की हत्या की आशंका है. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा. फिलहाल, पुलिस मामले की तह तक जाने में जुटी हुयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है