20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Raj Mahal Assembly Election: एमटी राजा के लिए विजय हांसदा ने मांगा वोट, कहा- चांय जाति को देंगे एससी का दर्जा

Raj Mahal Assembly Election: राजमहल से जेएमएम प्रत्याशी मो ताजउद्दीन उर्फ एमटी राजा के लिए सांसद विजय हांसदा ने वोट की अपील की. उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही पहले कैबिनेट में चांय जाति को एससी का दर्जा दिलाने का प्रस्ताव पारित किया जाएगा.

Raj Mahal Assembly Election: राजमहल, दीप सिंह- राजमहल से जेएमएम प्रत्याशी मो ताजउद्दीन उर्फ एमटी राजा के लिए सांसद विजय हांसदा ने वोट की अपील की. चरवाहा मैदान स्थित अंतरराज्यीय बस अड्डा में आयोजित चुनावी सभा में सांसद विजय हांसदा ने बताया कि झारखंड से पश्चिम बंगाल को जोड़ने वाली राजमहल मानिकचक गंगा पुल निर्माण को लेकर राज्य कैबिनेट में महागठबंधन की सरकार ने प्रस्ताव पारित कर दिया है. उन्होंने कहा कि संपूर्ण खर्च का आधा भार राज्य सरकार वहन करेगी. उन्होंने कहा कि जिस बस अड्डा में सभा का आयोजन किया जा रहा है यह उनकी सरकार की देन है जल्द ही यहां से लंबी दूरी के लिए बसों का परिचालन भी होगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि खराब मौसम के कारण मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राजमहल नहीं आ पाए, हालांकि उन्होंने राजमहल के लोगों के लिए अपने संदेश दिए हैं.

चांय जाति को एससी का दर्जा दिलाने की करेंगे कोशिश- विजय हांसदा

सांसद विजय हांसदा ने कहा कि क्षेत्र के चांय जाति को एससी का दर्जा मिले यह बीजेपी के जनप्रतिनिधि नहीं चाहते हैं. इसलिए खानापूर्ति जैसी रिपोर्ट पूर्व की सरकारों ने बनाया था. समय से पहले चुनाव होने के कारण यह कार्य पूर्ण नहीं हो पाया. उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही पहले कैबिनेट में चांय जाति को एससी का दर्जा दिलाने का प्रस्ताव पारित किया जाएगा. अनुमंडलीय अस्पताल के सामने बने 70 दुकान को आवंटित करने की आधी प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है महागठबंधन की सरकार बनते ही दुकानदारों को दुकान आवंटित करते हुए मुख्य मार्ग पर सरकारी स्थल को चिन्हित कर जल्द ही नया मार्केट का भी निर्माण कराया जाएगा.

समस्याओं को दूर करने की करूंगा हर संभव कोशिश- एमटी राजा

वहीं, जेएमएम प्रत्याशी एमटी राजा ने कहा कि महागठबंधन की सरकार ने सभी वर्ग के लोगों को समान रूप से अधिकार देने का काम किया है. राजमहल विधानसभा की जनता उनके पक्ष में मतदान कर विजय दिलाएं. क्षेत्र की जन समस्याओं को हर संभव दूर करने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक स्थल में ऐतिहासिक विकास महागठबंधन सरकार के माध्यम से की जाएगी. भाजपा सहित अन्य दल के सैकड़ों लोगों ने नामांकन सभा के दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थामा. पार्टी जिला अध्यक्ष शाहजहां अंसारी और केंद्रीय समिति सदस्य प्रो नजरुल इस्लाम ने सभी का स्वागत किया. महागठबंधन के नेताओं ने बारी-बारी से सभा को संबोधित किया. मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष बरकत खान, मो फरीद, सुरेश साहा, दुर्गा मंडल, विकास यादव, सुदर्शन पासवान, मो मारूफ उर्फ गुड्डू, बुल्लू पहाड़िया , बसंती हांसदा सहित अन्य मौजूद थे.

Also Read: Raj Mahal Assembly Election: हर साल एक लाख बेरोजगारों को मिलेगी नौकरी, बोले अनंत ओझा, नहीं बना मानिकचक गंगापुल तो नहीं मागूंगा वोट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें